IRCTC eWallet : अब आसानी से IRCTC eWallet से बुक करें टिकट, नहीं लगेगा कोई चार्ज, जाने इसके फायदे, यहाँ देखें बुक करने तरीका...

IRCTC eWallet: Now book tickets easily through IRCTC eWallet, no charges will be levied, know its benefits, see how to book here... IRCTC eWallet : अब आसानी से IRCTC eWallet से बुक करें टिकट, नहीं लगेगा कोई चार्ज, जाने इसके फायदे, यहाँ देखें बुक करने तरीका...

IRCTC eWallet : अब आसानी से IRCTC eWallet से बुक करें टिकट, नहीं लगेगा कोई चार्ज, जाने इसके फायदे, यहाँ देखें बुक करने तरीका...
IRCTC eWallet : अब आसानी से IRCTC eWallet से बुक करें टिकट, नहीं लगेगा कोई चार्ज, जाने इसके फायदे, यहाँ देखें बुक करने तरीका...

IRCTC eWallet :

 

नया भारत डेस्क : आईआरसीटीसी की ओर से यात्रियों को आईआरसीटीसी ऐप पर ई-वॉलेट की सुविधा दी जाती है। इसके माध्यम से आप आसानी से बिना कोई पेमेंट गेटवे चार्जेस दिए रेलवे टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। आप इसके जरिए तत्काल टिकट भी बुक कर सकते हैं। पेमेंट अप्रूवल साइकिल न होने के कारण इससे अन्य ऐप्स की अपेक्षा जल्दी टिकट बुक हो जाता है। वहीं, अगर किसी कारण से आपका टिकट कैंसिल होता है तो रिफंड भी आईआरसीटीसी ईवॉलेट में ही आएगा। (IRCTC eWallet)

IRCTC eWallet के फायदे 

IRCTC eWallet में कोई पेमेंट गेटवे चार्जेस नहीं लगते हैं। 
इसमें टॉप-अप आसानी से बैंक अकाउंट के माध्यम से किया जा सकता है। 
अगर आपका टिकट कैंसिल हो जाता है। इसमें रिफंड भी इसी वॉलेट में आ जाएगा।
पेमेंट अप्रूवल साइकिल हटने से इससे टिकट बुक करने में कम समय लगता है।  

आईआरसीटीसी ईवॉलेट से कैसे टिकट बुक करने का यह है तरीका 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां अपनी आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करना होगा। (IRCTC eWallet)
  • अगर फर्स्ट टाइम यूजर हैं तो आपको आईआरसीटीसी ईवॉलेट के तहत आईआरसीटीसी एक्सक्लूसिव बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आईआरसीटीसी ट्रांजैक्शन पासवर्ड दर्ज करना होगा। अगर आपका पैन और आधार वेरिफाइड है तो आईआरसीटीसी ईवॉलेट में दोबारा वेरिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होगी। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।  फिर लॉग इन करें। (IRCTC eWallet)
  • अब आपको आईआरसीटीसी एक्सक्यूसिव टैब में ईवॉलेट बटन पर क्लिक करना होगा। यहां आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे। 
  • आप भीम यूपीआई,पेटीएम (Bhim UPI, Paytm), अमेजन पे यूपीआई, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के माध्यम से न्यूनतम 100 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये डिपॉजिट कर सकते हैं। अब आप टिकट बुक कर सकते हैं। 
  • इस ईवॉलेट में मौजूद बैलेंस को आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप ही उपयोग कर सकते हैं।