SBI OFFER : SBI ग्राहकों की हुई मौज! अब कम ब्याज दर और जीरो प्रोसेसिंग फीस पर मिलेंगे पैसा, जाने डिटेल...
SBI OFFER: SBI customers are happy! Now you will get money at low interest rate and zero processing fees, know the details... SBI OFFER : SBI ग्राहकों की हुई मौज! अब कम ब्याज दर और जीरो प्रोसेसिंग फीस पर मिलेंगे पैसा, जाने डिटेल...




SBI OFFER :
नया भारत डेस्क : एसबीआई एक ऐसा ऑफर लेकर आए हैं जिसका लाभ उठाकर आप अपना अच्छा खासा पैसा बचा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें एसबीआई के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर दी गई सारी जानकारी के मुताबिक बैंक के द्वारा नवरात्रि के मौके पर कार लोन, पर्सनल लोन और गोल्ड लोन में काफी छूट दी जा रही है। यदि आप इस फेस्टिवल सीजन में SBI कार लोन, गोल्ड लोन, पर्सनल लोन आदि लते हैं तो उसमें लगी प्रोसेसिंग फीस चुकानी होगी और कम ब्याज दरों में अच्छा खासा लाभ मिलता है। (SBI OFFER)
SBI कार लोन पर मिलने वाली ब्याज दर
SBI में 3 से लेकर 5 सालों तक के कार लोन पर ब्याज दर 8.80 फीसदी से लेकर 9.60 फीसदी है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर 775 या फिर उससे ज्यादा हो तो लोन पर 8.80 फीसदी की ब्याज चुकानी होगी। वहीं क्रेडिट स्कोर 757 से 774 होने पर 8.90 फीसदी की दर से ब्याज देना होता है। क्रेडिट स्कोर 721 से 756 होने पर 9.15 फीसदी की दर से ब्याद देना होता है। क्रेडिट स्कोर 650 से 699 होने पर 9.60 फीसदी की दर से ब्याज चुकाना होगा। वहीं यदि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है तो आपको 8.90 फीसदी से 9.60 फीसदी की दर से लोन चुकाना होगा। (SBI OFFER)
SBI गोल्ड लोन में मिलने वाली ब्याज
इसके बाद एसबीआई गोल्ड लोन एक सिक्योर्ड लोन होता है। SBI की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इस पर ब्याज दरों को 8.70 फीसदी से लेकर 9.50 फीसदी तक कर दिया है।
SBI पर्सनल लोन में लगने वाली ब्याज दर
इसके अलावा बता दें पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होता है। इसी वजह से इस पर कार और गोल्ड लोन की अपेक्षा काफी ज्यादा ब्याज चुकाना होता है। SBI पर्सनल लोन पर ब्याज दरों को 11.05 फीसदी से लेकर 14.05 फीसदी कर दिया है। (SBI OFFER)