IRCTC TOUR PACKAGE: New Year 2024 का बम्पर धमाका! IRCTC लेकर आया बेहद खास प्लान, जाने कितना आएगा खर्च...

IRCTC TOUR PACKAGE: Bumper bang of New Year 2024! IRCTC has come up with a very special plan, know how much it will cost... IRCTC TOUR PACKAGE: New Year 2024 का बम्पर धमाका! IRCTC लेकर आया बेहद खास प्लान, जाने कितना आएगा खर्च...

IRCTC TOUR PACKAGE: New Year 2024 का बम्पर धमाका! IRCTC लेकर आया बेहद खास प्लान, जाने कितना आएगा खर्च...
IRCTC TOUR PACKAGE: New Year 2024 का बम्पर धमाका! IRCTC लेकर आया बेहद खास प्लान, जाने कितना आएगा खर्च...

IRCTC TOUR PACKAGE:

 

नया भारत डेस्क : अगर आप नए साल पर कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो रेलवे का ये टूर पैकेज बुक कर सकते हैं. जिसमें आपको एक साथ अयोध्या, काशी के साथ प्रयागराज और सारनाथ का मौका मिलेगा. तो चलिए जानते हैं पैकेज डीटेल. IRCTC ने ट्वीट कर बताया कि इस पैकेज की शुरुआत 31 दिसंबर से हो रही है. इसके बाद इस पैकेज की शुरुआत 21 जनवरी, 2024 को होगी. (IRCTC TOUR PACKAGE)

IRCTC TOUR PACKAGE: कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका

वाराणसी
बोधगया
सारनाथ
प्रयागराज
अयोध्या
लखनऊ

इस नंबर पर ले सकते हैं हेल्प

827931660

IRCTC TOUR PACKAGE: कितने दूर का होगा टूर होगा

यह टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का होगा.

IRCTC TOUR PACKAGE: जानिए पैकेज डीटेल

इस पैकेज की शुरुआत मुंबई से होगी. आपको तय डेट पर मुंबई एयरपोर्ट पहुंचना होगा.

IRCTC TOUR PACKAGE: पैकेज को कैसे बुक करें?

आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज पहले आओ पहले पाओ के आधार पर तैयार किया गया है. आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पैकेज बुक कर सकते हैं.

IRCTC TOUR PACKAGE: इस दिए लिंक पर क्लिक कर करें बुक

इस टूर पैकेज के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com से प्राप्त कर सकते हैं.

इस लिंक से डायरेक्ट बुक कर सकते हैं टूर पैकेज

https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WMA64

IRCTC TOUR PACKAGE: कितना आएगा खर्च

इस टूर पैकेज की शुरुआत 34,700 रुपये से हो रही है. इसमें तीन लोगों के साथ रहने के लिए प्रति व्यक्ति पैकेज की कीमत 34,700 रुपये तय की गई है. अगर दो व्यक्तियों के साथ सफर कर रहे हैं तो आपको इस पैकेज के लिए 40,200 रुपये देने होंगे. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले ट्रिप करना चाहते हैं तो 68,100 देने होंगे. वहीं इस पैकेज में अगर पेरेंट्स के साथ कोई बच्चा जाता है तो बच्चों के लिए 27400 रुपये देने होंगे. अगर बच्चों के लिए अलग से बेड लेना चाहते हैं तो 27,400 रुपये देने होंगे. (IRCTC TOUR PACKAGE)