PM Kisan Yojana : 12वीं किस्त को लेकर ये है बड़ा अपडेट ! जाने क्या बंद हो गई PM Kisan योजना....जानें किन कारणों से अटक सकते हैं किस्त के पैसे...
PM Kisan Yojana: This is a big update regarding the 12th installment! Know what has stopped PM Kisan Yojana.... Know why installment money can get stuck... PM Kisan Yojana : 12वीं किस्त को लेकर ये है बड़ा अपडेट ! जाने क्या बंद हो गई PM Kisan योजना....जानें किन कारणों से अटक सकते हैं किस्त के पैसे...




PM Kisan Yojana:
नया भारत डेस्क : केंद्र सरकार द्वारा तमाम ऐसी योजनाएं चलाई जाती है जो इन दिनों लोगों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। सरकार का मकसद लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करना है पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त दिवाली से पहले जारी करने वाली थी, लेकिन अभी पीएम किसान की 12 किस्त कहां अटकी है? पीएम किसान सम्मान योजना क्या बंद हो गई? पीएम किसान का पैसा कब आएगा? इस बार तो सरकार ने हद कर दी. ऐसे तमाम सवाल लाभार्थियों के मन में है. बल्कि खेत से खलिहान तक और चौक-चौराहों पर किसानों के बीच ये चर्चा आम है। (PM Kisan Yojana)
क्यों आशंकित हैं किसान :
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के मथौली बाजार में चाय की दुकान पर चार-पांच किसान ऐसे ही सवालों में उलझे हुए थे। किसान राधेश्याम अब तक किस्त नहीं आने से चिंतित थे। उन्होंने पास बैठे एक सज्जन से पूछा कि क्या पीएम किसान योजना बंद हो गई? अब तक पैसा नहीं आया। तब तक दूसरे किसान बिरजू बोल पड़े, ” अरे नहीं! फर्जी किसान बहुत पैसा उठा रहे थे, इसलिए सरकार बहुत जांच कर रही है। हो सकता है दिवाली तक आ जाए।” (PM Kisan Yojana)
क्यों हो रही देरी :
दरअसल पीएम किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए केंद्र सरकार ने ईकेवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही राज्य सरकारें गांव-गांव चौपाल लगाकर फिजिकल वेरिफिकेशन करा रही हैं ताकि पात्रों को ही इस योजना का लाभ मिले। इस वजह से किस्त जारी होने में देरी हो रही है। (PM Kisan Yojana)
अब तक 11 किस्त जारी, 12वीं की क्या है तैयारी:
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 12 करोड़ से अधिक किसान रजिस्टर्ड हैं। केंद्र सरकार अब तक 11 किस्त जारी कर चुकी है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को सालाना 6000 रुपये 2000-2000 के तीन बराबर किस्तों में किसानों के खातों में डायरेट ट्रांसफर किया जाता है। ये किस्तें अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवबंर और दिसंबर-मार्च में दी जाती हैं। अक्सर अगली किस्त महीना शुरू होने के कुछ दिन बाद ही आ जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।
अगस्त-नवंबर की किस्त की बात करें तो अब तक पूरे 74 दिन बीत चुके हैं और अभी तक इस किस्त के बारे में न तो पीएम किसान पोर्टल पर कोई अपडेट है और न ही सरकार के किसी मंत्री के ट्वीटर हैंडल पर ही इस बारे में कोई जिक्र है। वैसे इस किस्त को जारी होने में अभी 30 नवंबर 2022 तक का समय है। फिर भी पिछले साल की बात करें तो अगस्त-नवबंर 2021 की किस्त 9 अगस्त को ही जारी हो गई थी। (PM Kisan Yojana)