EPFO Alert: PF खाताधारक इस डेट तक पूरा कर लें यह काम, नहीं तो अटक जाएगी रकम: फटाफट चेक करें डिटेल्स...
EPFO Alert: PF account holders should complete this work by this date, otherwise the amount will get stuck; Quickly check details... EPFO Alert: PF खाताधारक इस डेट तक पूरा कर लें यह काम, नहीं तो अटक जाएगी रकम; फटाफट चेक करें डिटेल्स...




EPFO Alert :
नया भारत डेस्क : सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्रों में काम करने वाले ज्यादातर कर्मचारियों का कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में पीएफ खाता है. ईपीएफओ नौकरीपेशा लोगों का रिटायरमेंट फंड है. उनके वेतन का एक हिस्सा जमा होता है. इमरजेंसी पर ईपीएफ (EPF) से पैसा निकाला जा सकता है. ईपीएफओ (EPFO) ने ई-नॉमिनेशन (E-Nomination) जरूरी कर दिया है. किसी भी पीएफ अकाउंट होल्डर और उनके परिवार के सदस्यों को पेंशन, इंश्योरेंस सहित अन्य सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए ई-नॉमिनेशन अनिवार्य है. यदि आप पीएफ अकाउंट होल्डर हैं और ई-नॉमिनेशन नहीं करवाया है, तो आपके परिवार के मेंबर्स को ईपीएफओ से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा. (EPFO Alert)
दरअसल कई पीएफ खाताधारकों ने नॉमिनी को एड नहीं किया है. ई-नॉमिनेशन के बाद रजिस्टर्ड सदस्य और उसके परिवार को पेंशन और बीमा का फायदा मिल पाएगा. अगर किसी सदस्य की मौत हो जाती है. तब ई-नॉमिनेशन क्लेम को निपटाने में आसानी होगी. ईपीएफओ अपने सदस्यों से ई-नॉमिनेशन के तहत नॉमिनी जोड़ने के लिए लगातार कह रहा है. यदि अकाउंट होल्डर्स ने ये काम पूरा नहीं किया तो उन्हें परेशानी हो सकती है. नॉमिनी ऐड नहीं होने पर पीएफ खाते से पैसा निकालना मुश्किल होगा. ऐसे केस में खाताधारक मेडकिल और कोविड 19 एडवांस के लिए पैसे निकाल पाएंगे. किसी अन्य काम के लिए पीएफ खाते से पैसा नहीं निकाल सकेंगे. खाताधारक नॉमिनी को जितनी बार चाहे बदल भी सकता है। ई-नॉमिनेशन के लिए कोई अंतिम तारीख तय नहीं की गई है. (EPFO Alert)
बीमा और पेंशन :
EPFO ई-नॉमिनेशन (E-Nomination) के लिए अभियान चला रहा है. हालांकि, अभी पूरी तरह से पीएफ खाताधारकों ने नॉमिनी को एड नहीं किया है. ई-नॉमिनेशन करने के बाद ही ईपीएफओ रजिस्टर्ड सदस्य और उसके परिवार को पेंशन (EPS) और बीमा (EDLI) का लाभ मिल पाएगा. अगर किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है, तो ई-नॉमिनेशन क्लेम को जल्द-जल्द से निपटाने में मदद करेगा. (EPFO Alert)
EPFO ने किया ट्वीट :
EPFO ने ट्वीट कर बताया है कि ई-नामांकन फाइल करना क्यों आवश्यक है? ई-नामांकन फाइल करने से सदस्य की मृत्यु होने पर भविष्य निधि (PF), पेंशन (EPS) और बीमा (EDLI) लाभ आसानी से प्राप्त करने में मदद करता है. नॉमिन ऑनलाइन क्लेम कर सकते हैं.
EPFO लगातार अपने सदस्यों से ई-नॉमिनेशन के तहत नॉमिनी को जोड़ने के लिए कह रहा है. ऐसे में अगर खाताधारकों ने अब ये काम पूरा नहीं किया तो उन्हें परेशानी उठानी पड़ सकती है. नॉमिनी ऐड नहीं रहने पर पीएफ अकाउंट से पैसा निकालना मुश्किल हो जाएगा. ऐसे मामलों में पीएफ खाताधारक सिर्फ मेडिकल जरूरतों और कोविड-19 एडवांस (Covid19 Advance) के लिए ही पैसे निकाल सकते हैं. (EPFO Alert)
किसी भी अन्य काम के लिए अकाउंट होल्डर्स पीएफ खाते से पैसा नहीं निकाल सकेंगे. EPFO यह भी सुविधा दी है कि खाताधारक जितनी बार चाहे, नॉमिनी को बदल सकता है. हालांकि, ई-नॉमिनेशन के लिए फिलहाल कोई डेडलाइन (E-Nomination Deadline) तय नहीं की गई है. (EPFO Alert)
ऐसे घर बैठे करें ई-नॉमिनेशन :
सबसे पहले ईपीएफओ (EPFO) की आधिकारिक वेबसाइट खोलें. अब सर्विस टैब में जाएं और ‘फॉर एम्पलाइज’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
इसके बाद मेंबर यूएएन/ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करें.
फिर आपको यूएएन (UAN) और पासवर्ड (Password) की मदद से लॉग इन (Log In) करना होगा.
मैनेज सेक्शन (Manage Section) में जाएं और लिंक ई-नॉमिनेशन पर क्लिक करें.
अब नॉमिनी का नाम, फोटो और बाकी जानकारियां सबमिट करें. इसके बाद सेव बटन पर क्लिक करें.
रिवार की जानकारियां सेव करने के लिए ‘हां’ पर क्लिक करें.
एक से अधिक नॉमिनी ऐड करने के लिए ऐड न्यू बटन (Add New Button) पर क्लिक करें.
नॉमिनेशन डिटेल्स पर क्लिक करें और सभी नॉमिनी का शेयर तय करें. इसके बाद ‘सेव ईपीएफ नॉमिनेशन’ पर क्लिक करें.
अब ओटीपी जेनरेट करने के लिए ‘ई-साइन’ पर क्लिक करें और सभी नॉमिनी का शेयर तय करें. इसके बाद ‘सेव ईपीएफ नॉमिनेशन’ पर क्लिक करें.
अब ओटीपी जेनरेट करने के लिए ‘ई-साइन’ पर क्लिक करें. आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे सबमिट कर दें. (EPFO Alert)