Employee Provident Fund EPF: ईपीएफओ पासबुक में ब्याज नहीं हुआ अपडेट, तो अभी करें ये काम. वरना होगा भरी नुकसान....
Employee Provident Fund EPF: Interest is not updated in EPFO passbook, so do this work now. Otherwise there will be huge loss. Employee Provident Fund EPF: ईपीएफओ पासबुक में ब्याज नहीं हुआ अपडेट, तो अभी करें ये काम. वरना होगा भरी नुकसान....




Employee Provident Fund EPF :
नया भारत डेस्क : वैधानिक निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कर्मचारियों के भविष्य निधि (EPF) खातों में ब्याज जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ईपीएफओ पासबुक एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसके जरिये कर्मचारी अपने पीएफ का बैलेंस जान सकते हैं। ये आपको आपके कर्मचारी भविष्य निधि (Employee Provident Fund – EPF) खाते के बैलेंस की जानकारी देता है। पीएफ खाते में आपके और आपके नियोक्ता के जमा किये पैसे के साथ ब्याज की भी जानकारी होती है। सरकार ईपीएफ खाते पर ब्याज देती है। इसमें आपके निकाले गए पैसे की भी जानकारी होती है। पासबुक आपके ईपीएफ खाते को ट्रैक करने और बैलेंस बताने के लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है। इससे यह पता चलता है कि आपका योगदान सही तरीके से हो रहा है या नहीं। (Employee Provident Fund EPF)
ईपीएफओ श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) के तहत भारत सरकार का एक निकाय है। ईपीएफओ भारत में संगठित क्षेत्र में कर्मचारियों के लिए भविष्य निधि, पेंशन और बीमा योजनाओं के मैनेजमेंट का काम करता है। (Employee Provident Fund EPF)
ईपीएफओ अपने सदस्यों को अलग-अलग ऑनलाइन सर्विस देने का काम करता है। ऑनलाइन सर्विस में रजिस्ट्रेशन, बैलेंस अमाउंट, अकाउंट की जांच और क्लेम निपटाने का काम करता है। EPFO का एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिस पर तमाम जानकारी मिलती है। ये एक ऐसा ऑनलाइन पोर्टल है जिस पर कर्मचारी और नियोक्ता अपने खातों तक पहुंच सकते हैं और सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। (Employee Provident Fund EPF)
EPFO ने बताया है कि
ईपीएफ पासबुक को अपडेट करना एक एंट्री प्रोसेस है। जिस तारीख को सदस्य की पासबुक में ब्याज दर को दर्ज किया जाता है, उसका वास्तविक वित्तीय असर नहीं होता है। मासिक बैलेंस के आधार पर दिया जाने वाला ब्याज वित्तीय वर्ष के अंत में क्रेडिट होता है और अगले साल के लिए क्रेडिट फॉरवर्ड करते समय ओपनिंग बैलेंस में दिखता है। (Employee Provident Fund EPF)
इसलिए, सदस्य को अपनी पासबुक में ब्याज अपडेट करने में देरी होने की स्थिति में कोई वित्तीय नुकसान नहीं होता है। इसके अलावा, यदि कोई सदस्य अपनी पासबुक में ब्याज अपडेट होने से पहले अपना ईपीएफ बकाया निकाल लेता है, तो उस स्थिति में भी, उसके दावा निपटान के समय, देय ब्याज की गणना की जाती है और सिस्टम द्वारा स्वचालित रूप से देय होने की तारीख से भुगतान किया जाता है। (Employee Provident Fund EPF)