HDFC Bank Credit Card : यूजर्स को झटका! HDFC बैंक ने बदले Credit Card से जुड़े नियम, इस्तेमाल से पहले जानना जरूरी...
HDFC Bank Credit Card: Shock to users! HDFC Bank has changed the rules related to Credit Card, it is important to know before using it... HDFC Bank Credit Card : यूजर्स को झटका! HDFC बैंक ने बदले Credit Card से जुड़े नियम, इस्तेमाल से पहले जानना जरूरी...




नए नियम के तहत आपका लाउंज एक्सेस क्रेडिट कार्ड से खर्च की जाने वाली रकम पर बेस्ड होगा. बैंक की तरफ से इस बारे में पहले भी जानकारी दी गई थी. इसलिए, यदि आप इन दोनों क्रेडिट कार्ड में से किसी एक का यूज करते हैं तो आपको अलग-अलग एयर पोर्ट लाउंज तक पहुंचने के लिए एक तिमाही में कम से कम एक लाख रुपये या इससे ज्यादा खर्च करना होगा. (HDFC Bank Credit Card)
रेगलिया क्रेडिट कार्ड कस्टमर लाउंज तक पहुंचने के लिए आपको इसे फॉलो करना होगा. एक बार एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड से खर्च से जुड़ी लिमिटेशन पूरी हो जाए तो लाउंज तक पहुंचने के लिए आपको रेगलिया स्मार्टबाय पेज >> लाउंज बेनिफिट >> लाउंज एक्सेस वाउचर पर जाना होगा. यह लिंक 1 दिसंबर 2023 से एक्टिवेट है. (HDFC Bank Credit Card)
आप हर तीन महीने में दो लाउंज एक्सेस वाउचर का फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए खर्च से जुड़ी लिमिट को पूरा करने पर एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड कस्टमर को मिलेनिया माइलस्टोन पेज के लिंक के साथ एक एसएमएस मिलेगा. यहां आप लाउंज एक्सेस वाउचर सिलेक्टर करें. (HDFC Bank Credit Card)