POCO C61 India Launch : POCO C61 आज भारतीय मार्केट होगा लांच, कम कीमत में मिलेगा जबरदस्त परफॉर्मेंस, जाने फीचर और कीमत...

POCO C61 India Launch: POCO C61 will be launched in the Indian market today, will get tremendous performance at a low price, know the features and price... POCO C61 India Launch : POCO C61 आज भारतीय मार्केट होगा लांच, कम कीमत में मिलेगा जबरदस्त परफॉर्मेंस, जाने फीचर और कीमत...

POCO C61 India Launch : POCO C61 आज भारतीय मार्केट होगा लांच, कम कीमत में मिलेगा जबरदस्त परफॉर्मेंस, जाने फीचर और कीमत...
POCO C61 India Launch : POCO C61 आज भारतीय मार्केट होगा लांच, कम कीमत में मिलेगा जबरदस्त परफॉर्मेंस, जाने फीचर और कीमत...

POCO C61 India Launch :

 

नया भारत डेस्क : POCO C61 को आज यानि 26 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा। पोको का यह बजट स्मार्टफोन पिछले साल भारत में लॉन्च हुए POCO C51 का अपग्रेड मॉडल होगा। फोन की कीमत पिछले दिनों लीक हुई है। साथ ही, इस बजट स्मार्टफोन के कई फीचर्स भी ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। पोको ने हाल ही में POCO X6 Neo 5G स्मार्टफोन को भारत में पेश किया है। कंपनी के C सीरीज का यह अल्ट्रा बजट फोन Lava, Infinix, Tecno जैसे ब्रांड्स के बजट फोन को टक्कर देगा। आइए, जानते हैं पोको के इस फोन के बारे में... (POCO C61 India Launch)

POCO C61 को भारत में 26 मार्च को दिन के 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए सेल करेगी। इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में पेश किया जा सकता है। इस अल्ट्रा बजट फोन की शुरुआती कीमत 7,499 रुपये हो सकती है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 8,499 रुपये में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, पोको का यह स्मार्टफोन Redmi A3 का रीब्रांड वर्जन हो सकता है। (POCO C61 India Launch)

POCO C61 के फीचर्स

  1. पोको के इस बजट स्मार्टफोन में 6.71 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिल सकता है, जो 90Hz हाई रिफ्रेश रेट और 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। (POCO C61 India Launch)
  2. इस बजट स्मार्टफोन के डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा, जो इसे टूटने से बचाएगा। इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। (POCO C61 India Launch)
  3. POCO C61 में MediaTek Helio G36 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके साथ 6GB RAM और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज तक का सपोर्ट मिलेगा। (POCO C61 India Launch)
  4. पोको के इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 50MP का मेन और 0.08MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का कैमरा दिया जाएगा। (POCO C61 India Launch)
  5. यह स्मार्टफोन 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ आएगा, जिसके साथ 10W USB Type C वायर्ड चार्जिंग फीचर मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए पोको के इस फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, डुअल 4G सिम कार्ड जैसे फीचर्स मिलेंगे। (POCO C61 India Launch)