Top High Mileage Bikes 2023 : तलाश रहे हैं परफॉर्मेंस के साथ अधिक माइलेज वाली बाइक, एक लाख रुपये के अंदर आते हैं ये चार मॉडल, यहाँ देखें लिस्ट...

Top High Mileage Bikes 2023: Looking for a bike with high mileage along with performance, these four models come under Rs 1 lakh, see the list here... Top High Mileage Bikes 2023 : तलाश रहे हैं परफॉर्मेंस के साथ अधिक माइलेज वाली बाइक, एक लाख रुपये के अंदर आते हैं ये चार मॉडल, यहाँ देखें लिस्ट...

Top High Mileage Bikes 2023 : तलाश रहे हैं परफॉर्मेंस के साथ अधिक माइलेज वाली बाइक, एक लाख रुपये के अंदर आते हैं ये चार मॉडल, यहाँ देखें लिस्ट...
Top High Mileage Bikes 2023 : तलाश रहे हैं परफॉर्मेंस के साथ अधिक माइलेज वाली बाइक, एक लाख रुपये के अंदर आते हैं ये चार मॉडल, यहाँ देखें लिस्ट...

Top High Mileage Bikes :

 

नया भारत डेस्क : प्रतिदिन लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों के लिए अधिक माइलेज देने वाली बाइक्स काफी अच्छी रहती है। इससे ईंधन पर उनका खर्च सीमित रहता है और कम पैसों में ज्यादा दूरी की यात्रा कर पाते हैं। बाजार में एक लाख रुपये के अंदर आने वाली 100 से लेकर 125 सीसी की कई ऐसी बाइक्स हैं जो कि अच्छा माइलेज देने के साथ दमदार परफॉर्मेंस भी करती हैं। (Top High Mileage Bikes)

हीरो स्पलेंडर :

हीरो स्पलेंडर देश की सबसे लोकप्रिय बाइक्स में से एक है। यह भारतीय बाजार में करीब 30 वर्ष पहले लॉन्च हुई थी और आज भी टॉप सेलिंग बाइक्स में शामिल है। इस बाइक में 97.2 सीसी का एयर क्लूड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो कि 7.91 बीएचपी की पावर देता है और 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ये बाइक करीब 80 किलोमीटर प्रतिलीटर का एवरेज देती है। (Top High Mileage Bikes)

बजाज प्लेटिना 100 :

बजाज प्लेटिना का सिक्का का भी बाजार में काफी समय से चल रहा है। बजाज की ओर से ये सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक है। इसमें करीब 102 सीसी का इंजन मिलता है और ये 7.79 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। वहीं, इसका टॉर्क 8.30 एनएम का है। बजाज प्लेटिना 100 का माइलेज करीब 70 से 80 किलोमीटर प्रतिलीटर का है। (Top High Mileage Bikes)

टीवीएस स्पोर्ट्स :

टीवीएस स्पोर्ट्स, टीवीएस की ओर से पेश की जाने वाली सबसे सस्ती बाइक है। टीवीएस स्पोर्ट का इंजन 109.7 सीसी का है। यह करीब 8.29 बीएचपी का पावर जनरेट करता है।  टीवीएस स्पोर्ट्स करीब 75 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। (Top High Mileage Bikes)

होंडा शाइन 125 : 

होंडा शाइन 125 भी कम्यूटर सेगमेंट में गिनी जाने वाली अच्छी बाइकों में से एक है। होंडा द्वारा इसमें 123.9 सीसी का इंजन दिया जाता है जो कि 10.59 बीएचपी और 11 एनएम का टार्क जनरेट करता है। यह बाइक करीब 65 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। (Top High Mileage Bikes)