Jio Recharge Plan : Jio ने अपने ग्राहकों की कर दी मौज! अब एक रीचार्ज करो और सालभर रोज 2GB एक्स्ट्रा डाटा फ्री, देखे पूरा प्लान डिटेल...

Jio Recharge Plan: Jio made its customers happy! Now do one recharge and get 2GB extra data free every day for a year, see complete plan details... Jio Recharge Plan : Jio ने अपने ग्राहकों की कर दी मौज! अब एक रीचार्ज करो और सालभर रोज 2GB एक्स्ट्रा डाटा फ्री, देखे पूरा प्लान डिटेल...

Jio Recharge Plan : Jio ने अपने ग्राहकों की कर दी मौज! अब एक रीचार्ज करो और सालभर रोज 2GB एक्स्ट्रा डाटा फ्री, देखे पूरा प्लान डिटेल...
Jio Recharge Plan : Jio ने अपने ग्राहकों की कर दी मौज! अब एक रीचार्ज करो और सालभर रोज 2GB एक्स्ट्रा डाटा फ्री, देखे पूरा प्लान डिटेल...

Jio Recharge Plan :

 

नया भारत डेस्क : Jio के 2878 रुपये वाले डेटा प्लान में यूजर्स को एक साल की वैलिडिटी मिलेगीस जो पूरे 365 दिन की है. इस दौरान यूजर्स को डेली 2GB डेटा यूज़ करने को मिलेगा. कुल 730 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा. रिलायंस जियो की ओर से ऑफर किए जा रहे लंबी वैलिडिटी वाले डाटा ऐड-ऑन पैक की कीमत 2,878 रुपये रखी गई है। बेशक किसी डाटा ऐड-ऑन पैक के लिए यह कीमत ज्यादा लगे लेकिन यह पूरे साल के लिए रोज अतिरिक्त डाटा ऑफर करता है। यह 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 2GB अतिरिक्त डेली डाटा मिल जाता है। इस तरह प्लान में कुल 730GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। (Jio Recharge Plan)

डाटा ऐड-ऑन पैक होने के चलते इसमें अन्य कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते। इसके अलावा डाटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। वहीं, अगर आपको अनलिमिटेड 5G का फायदा चाहिए तो 239 रुपये से ज्यादा कीमत वाले किसी बेस प्लान से रीचार्ज करना होगा। इसके लिए आपके क्षेत्र में जियो की 5G सेवाएं और आपके पास 5G स्मार्टफोन होना जरूरी है। (Jio Recharge Plan)