Tesla Manufacturing Plant : टेस्ला की भारत में होगी एंट्री! जल्द बनेगा Manufacturing Plant, इतनी होगी कार की प्राइस...
Tesla Manufacturing Plant: Tesla will enter India! Manufacturing Plant will be built soon, this will be the price of the car... Tesla Manufacturing Plant : टेस्ला की भारत में होगी एंट्री! जल्द बनेगा Manufacturing Plant, इतनी होगी कार की प्राइस...




Tesla Manufacturing Plant :
नया भारत डेस्क : Tesla के सीईओ ईलॉन मस्क ने भारत में अपनी फेमस कार कंपनी टेस्ला का प्लांट लगाने को लेकर निवेश के लिए मोदी सरकार के साथ बातचीत शुरू कर दी है. एक रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला भारत में सालाना 500,000 इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की क्षमता वाला कार प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है. सबसे बड़ी बात यह है कि टेस्ला की कार कीमत भारत में 20 लाख रुपये से शुरू हो जायेगी. (Tesla Manufacturing Plant)
रिपोर्ट मुताबिक सरकारी सूत्रों ने ये कहा है. टेस्ला की दरअसल भारत में 5 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने की योजना है जिनकी कीमत 20 लाख रुपये से शुरू हो सकेगी. अगर ये योजना पूरी होती है तो ये भारत के उभरते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट को काफी बूस्ट दे सकती है. लोकल प्रोडक्शन के जरिए टेस्ला का लक्ष्य है कि कारों का उत्पादन अफोर्डेबल प्राइस पर हो सके, जिससे भारत के चमकीले ईवी मार्केट में एंट्री को ठीक से भुनाया जा सके और इसमें ऊंची सेल्स को हासिल किया जा सके. (Tesla Manufacturing Plant)
भारत में सबसे बड़ी संभावना
जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिनों अमेरिका के यात्रा पर थें उस वक्त टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने उनसे मुलाकात के दौरान कहा था कि, “नरेंद्र मोदी भारत की परवाह करते हैं और उन्होंने टेस्ला को देश में पर्याप्त निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया है, इसके अलावा, मस्क ने खुद को “नरेंद्रा मोदी का प्रशंसक” बताया और विश्वास व्यक्त किया कि भारत में दुनिया के किसी भी अन्य बड़े देश से बेहतर संभावनाएं और अवसर हैं. (Tesla Manufacturing Plant)
इस मुलाकात के बाद से ही भारत में टेस्ला की एट्री के रास्ते पर घिरे बादल छट गए थें. बहरहाल, अभी इस मामले में बहुत कुछ होना बाकी है, समय के साथ इसमें और भी नए अपडेट आते रहेंगे. (Tesla Manufacturing Plant)
20 लाख में मिलेगी इलेक्ट्रिक कार
अगर टेस्ला भारत में अपना मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट बनाता है तो ऐसी उम्मीद है कि भारत में टेस्ला की कीमत 20 लाख रुपए की हो सकती है. बता दें कि भारत में मौजूद सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसे MG Comet, Tata Nexon जैसी कार की कीमत की दोगुनी से भी ज्यादा है. (Tesla Manufacturing Plant)
बीते साल भी Tesla ने इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट को भारत में लगाने का प्रस्ताव रखा था लेकिन केंद्र सरकार ने कंपनी की कार पर इम्पोर्ट टैक्स को कम करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. बता दें कि केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर 100 फीसदी इम्पोर्ट टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखा है. (Tesla Manufacturing Plant)