Electric Scooter in Rain : बारिश के मौसम में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल का रखें खास ख्याल, सफ़र के दौरान इन जरुरी बैटन का रखें ध्यान...

Electric Scooter in Rain: Take special care of your electric vehicle during the rainy season, take care of these essential batons during the journey… Electric Scooter in Rain : बारिश के मौसम में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल का रखें खास ख्याल, सफ़र के दौरान इन जरुरी बैटन का रखें ध्यान...

Electric Scooter in Rain : बारिश के मौसम में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल का रखें खास ख्याल, सफ़र के दौरान इन जरुरी बैटन का रखें ध्यान...
Electric Scooter in Rain : बारिश के मौसम में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल का रखें खास ख्याल, सफ़र के दौरान इन जरुरी बैटन का रखें ध्यान...

Electric Scooter in Rain : 

 

नया भारत डेस्क : जैसे ही बारिश का मौसम आता है, यह चिलचिलाती गर्मी से राहत पहुंचाता है. लेकिन इसके साथ ही इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर मालिकों के लिए कुछ चुनौतियां भी लेकर आता है. इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने का फैसला कई तरह की स्थितियों पर विचार करने के बाद लिया जाता है, जिसमें मौसम के बदलाव भी शामिल है. (Electric Scooter in Rain)

हालांकि इलेक्ट्रिक वाहनों को विभिन्न मौसम की परिस्थितियों का सामना करने के लिए डिजाइन किया जाता है. लेकिन फिर भी बरसात के मौसम के दौरान कुछ अतिरिक्त सावधानी बरतना जरूरी है. यहां हम आपको कुछ जरूरी टिप्स दे रहे हैं जिससे आप इस मानसून के मौसम के दौरान अपनी इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर की सुरक्षा और लंबी लाइफ सुनिश्चित कर सकें. (Electric Scooter in Rain)

पार्क करते समय रखें ध्यान

बारिश में अगर आप अपने टू-व्हीलर से सफर कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि अपनी बाइक या स्कूटर को लंबे टाइम के लिए बारिश में खड़ा न करें.ऐसे में अगर आपके पास इलेक्ट्रिक व्हीकल है तो उसमें ज्यादा सावधानी रखना जरूरी हो जाता है. बारिश के पानी से आपकी बाइक या स्कूटर दोने खराब हो सकते हैं. (Electric Scooter in Rain)

व्हीकल को पार्क करते टाइम ध्यान रखें कि ऐसी चीज के नीचे खड़ा न करें जो तेज तूफान या हवा से आपके व्हीकल पर गिर सकता है. व्हीकल को सेंट्रल स्टैंड पर पार्क न करें कोशिश करें कि व्हीकल को साइड स्टैंड पर ही पार्क करें. इससे बाइक गिरने से नुकसान का खतरा कम हो जाता है. (Electric Scooter in Rain)

चेक करते रहें बैटरी

मॉनसून में आर्द्रता के कारण बैटरी के कनेक्शन वाली जगहों पर जंग का खतरा बना रहता है और यह बैटरी की शक्ति व लाइफ को कम कर सकती है. साथ ही यह इलेक्ट्रिक बाइक के बाहरी हिस्से को भी डैमेज कर सकती है. बैटरी में लगने वाला जंग इलेक्ट्रिक बाइक के अन्य हिस्सों में फैल सकता है और ऐसे में इससे बचने के लिए हमारी सलाह है कि जब भी आपकी इलेक्ट्रिक वाहन पार्क है तो इसे ढक कर रखें। इससे जंग लगने व उसके बढ़ने की संभावना कम हो जायेगी. (Electric Scooter in Rain)

हमेशा सर्टिफाइड चार्जर काकरें उपयोग

वाहन के साथ मिलने वाले चार्जर उचित शील्ड व प्रोटेक्टिव लेयर के साथ आते है जो किसी भी तरह के शार्ट सर्किट, स्पार्क व करेंट लॉस नहीं होने देते, ऐसे में हमेशा सिर्फ कंपनी द्वारा दिए गये चार्जर का उपयोग करें.

सर्विस और मेंटेनेंस

अपने इलेक्ट्रिक वाहन की रेगुलर सर्विसिंग कराएं. खासकर मानसून के मौसम से पहले और बाद में. इससे किसी भी संभावित समस्या, जैसे ढीले कनेक्शन या पानी की क्षति, की पहचान करने में मदद मिलेगी और सही कामकाज हो सकेगा. (Electric Scooter in Rain)

पानी चला जाए तो करें ये उपाय

हो सकता है कि बारिश में लंबे समय से खड़ी बाइक में पानी भर गया हो. ऐसे में आपको कभी अपनी कार को खुद स्टार्ट करने की कोशिश न करें और तुरंत मैकेनिक को दिखाएं.ऐसे में अगर आप खुद स्टार्ट करने का ट्राइ करते हैं तो व्हीकल के इंजन में भी पानी जाने का डर रहता है. (Electric Scooter in Rain)

वॉटरप्रूफ कवर

सबसे आसान और ज्यादा असरदार तरीकों में से एक है हाई क्वालिटी वाले वॉटरप्रूफ कवर में निवेश करना है जो विशेष रूप से इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर के लिए डिजाइन किया गया है. ये कवर बारिश से बचाव करते हैं, और बैटरी और मोटर जैसे संवेदनशील इलेक्ट्रिक कंपोनेंट्स में पानी को जाने से रोकते हैं. ऐसा कवर चुनें जो टिकाऊ हो, आपके वाहन पर ठीक से फिट हो और जिनसे फुल कवरेज मिलता हो. (Electric Scooter in Rain)