Affair News 2023: भतीजे के प्यार में पागल हुई 40 साल की चाची, रात के अँधेरे में पति की मौजूदगी में किया ये काम...

Affair News 2023: 40-year-old aunt fell madly in love with her nephew, did this work in the dark of night in the presence of her husband... Affair News 2023: भतीजे के प्यार में पागल हुई 40 साल की चाची, रात के अँधेरे में पति की मौजूदगी में किया ये काम...

Affair News 2023: भतीजे के प्यार में पागल हुई 40 साल की चाची, रात के अँधेरे में पति की मौजूदगी में किया ये काम...
Affair News 2023: भतीजे के प्यार में पागल हुई 40 साल की चाची, रात के अँधेरे में पति की मौजूदगी में किया ये काम...

Affair News 2023 :

 

नया भारत डेस्क : रात का वक्त, मोबाइल की रोशनी और पति की मौजूदगी में 40 साल की महिला की 20 साल के भतीजे के साथ शादी... ये अनोखा मामला बिहार के जमुई से सामने आया है. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इस शादी का गवाह पूरा गांव बना. (Affair News 2023)

दरअसल, जमुई के लखापुर गांव में इंद्रदेव पासवान का घर है. परिवार में पत्नी रूबी देवी के साथ ही अन्य सदस्य हैं. इंद्रदेव रोजगार के सिलसिले में गांव से बाहर रहता था. इस दरम्यान रूबी की उसके भतीजे पंकज से नजदीकियां बढ़ गईं. बताया जा रहा है कि पिछले तीन साल से दोनों का अफेयर चल रहा था. (Affair News 2023)

पति ने कहा कि वो जहर खाकर जान देगा

जब इसकी भनक महिला के पति को लगी तो उसने विरोध किया. मगर, वो पंकज को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई. इस पर इंद्रदेव ने कहा कि वो जहर खाकर जान देगा. फिर भी उस पर कोई असर नहीं हुआ. इसके बाद उसने गांववालों से शिकायत की और पंचायत बुलाई गई. (Affair News 2023)

'गांववालों ने जबरन मेरी शादी करा दी'

इस मामले में पंचों ने निर्णय लिया कि दोनों की शादी करा दी जाए. इसके बाद रात में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में दोनों की शादी कराई गई. शादी के बाद रूबी काफी खुश है. मगर, पंकज का आरोप है कि गांववालों ने जबरन उसकी शादी कराई है. (Affair News 2023)

'महिला का पति उसे रखना नहीं चाहता था'

वहीं, पंकज की मां का कहना है कि इस मामले में पुलिसवालों को सूचना दी थी लेकिन उन्होंने रात में गांव आने से इनकार कर दिया. इस शादी को लेकर पंच राजेंद्र सिंह का कहना है कि दोनों के बीच चल रहे अवैध संबंध की वजह से गांव का माहौल खराब हो रहा था. महिला का पति भी उसे साथ रखना नहीं चाहता था. (Affair News 2023)