Vastu Tips For Happy Married Life : शादीशुदा जिंदगी में हो रही परेशानी, आज ही बेडरूम से बाहर निकाल दे ये चीजे, वापस आएगी खुशहाली, इन बातों का रखें ध्यान...
Vastu Tips For Happy Married Life: Trouble in married life, get these things out of the bedroom today itself, happiness will come back, keep these things in mind... Vastu Tips For Happy Married Life : शादीशुदा जिंदगी में हो रही परेशानी, आज ही बेडरूम से बाहर निकाल दे ये चीजे, वापस आएगी खुशहाली, इन बातों का रखें ध्यान...




Vastu Tips For Happy Married Life :
नया भारत डेस्क : घर में अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता है। आप चाहकर भी इस विवाद से दूर नहीं रह पाते। तो समझ जाइए कि कहीं न कहीं आपके घर में कोई वास्तु-दोष है। वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में काफी आर पड़ता है। घर में कौन सी चीज कहां रखनी चाहिए, कई तरह की दिक्कतें भी बढ़ जाती हैं। आज हम आपको बेडरूम से संबंधित वास्तुदोष के बारे में बताने जा रहे हैं। लेकिन अगर आप समय रहते ही इन वास्तुदोषों का निपटारा करके इन्हें सही कर लेते हैं तो आप कई मुश्किलों से बच सकते हैं। (Vastu Tips For Happy Married Life)
सबसे पहले बेडरूम से इन्हें हटाएं
अगर आपके बेडरूम में फ्रिज, इन्वर्टर या गैस सिलेंडर रखा है तो इसे तुरंत हटा दें। वास्तु के अनुसार ये चीजें आपकी नींद खराब कर सकती है। इसके अलावा, आपको नींद न आने की समस्या भी हो सकती है। इससे आपको मानसिक तनाव की दिक्कत भी झेलनी पड़ सकती है। (Vastu Tips For Happy Married Life)
इन बातों का रखें ध्यान वरना होगा नुकसान
वास्तुशास्त्र के अनुसार आपका बेडरूम कभी भी घर की उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं होना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिशा में बेडरूम या बेडरूम का दरवाजा होने से दांपत्य जीवन में कलह मची रहती है। पति-पत्नी कभी भी एक बात पर सहमत नहीं होते हैं। (Vastu Tips For Happy Married Life)
इसे न करें अवॉयड
कभी भी बेडरूम के दरवाजे को खोलते या बंद करते समय किसी तरह की आवाज नहीं आनी चाहिए। अगर ऐसा हो तो उसे तुरंत ठीक करवा लें। वास्तु के अनुसार दरवाजे की आवाज की ही तरह पति-पत्नी में भी हमेशा किसी न किसी बात पर खटर-पटर लगी होते रहती है। (Vastu Tips For Happy Married Life)
बेडरूम में पानी की बोतल यहां मत रखें
वास्तुशास्त्र के अनुसार अपने बेडरूम में गलत दिशा में रखी गई पानी की बोतल से आपको दिक्कत हो सकती है। इसलिए अपने पानी की बोतल को बेड के अग्निकोण में न रखें। इससे आप रातभर नींद ना आने से परेशान रहेंगे। (Vastu Tips For Happy Married Life)
बेडरूम में इसे रखने से करें परहेज
आप अपने बेडरूम में कभी भी कांटेदार या कोई भी नुकीला पौधा नहीं रखें। इसके अलावा, अगर बेडरूम का एयर कंडीशनर या पंखा खराब हो और उससे आवाज आती हो तो तुरंत ठीक करवा लें। ऐसी स्थितियां दांपत्य जीवन में दूरियां पैदा करती हैं। (Vastu Tips For Happy Married Life)