Chroming Challenge : क्रोमिंग चैलेंज ने ली एक बच्चे की जान? जाने क्या है ये सोशल मीडिया गेम...
Chroming Challenge: Chroming Challenge took the life of a child? Know what is this social media game... Chroming Challenge : क्रोमिंग चैलेंज ने ली एक बच्चे की जान? जाने क्या है ये सोशल मीडिया गेम...




Chroming Challenge :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर आए दिन किसी ना किसी तरह के चैलैंज आजकल चलते रहते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर बच्चों के लिए ये ट्रेंड्स घातक होते जा रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चैलेंज काफी वायरल हुआ जिसकी वजह से एक बच्चे की मौत हो गई. सोशल मीडिया पर क्रोमिंग चैलेंज नाम का एक चैलेंज वायरल हो रहा है, लेकिन इसकी वजह से एक बच्चे की मौत हो गई. (Chroming Challenge)
क्रोमिंग चैलेंज ने ले ली जान
ब्रिटेन में हाल ही में एक 11 साल के बच्चे की क्रोमिंग चैलेंज के दौरान दोस्त के घर पर मौत हो गई. टॉमी-ली ग्रेसी बिलिंगटन नाम का एक बच्चा अपने दोस्त के साथ उसके ही घर पर सोशल मीडिया ट्रेंड क्रोमिंग चैलेंज खेल रहा था, तभी उसे हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई. टॉमी-ली की दादी का कहना है कि वह एक दोस्त के घर पर सोने गया था. वहां सोने के बाद उसकी मौत हो गई. (Chroming Challenge)
क्या है ये क्रोमिंग चैलेंज
क्रोमिंग चैलेंज, एक जोखिम भरा टिक टॉक का गेम है, जिसमें बच्चे घरों में मौजूद खतरनाक केमिकल का इस्तेमाल करते हैं. खेल में बच्चे केमिकल सूंघते हैं और फिर सो जाते हैं. मसलन, नेल पॉलिश रिमूवर, हेयरस्प्रे, डिओडोरेंट, गैसोलीन, जैसे तरल पदार्थ बच्चे इस चैलेंज में लेते हैं. रॉयल चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल मेलबर्न के मुताबिक, ऐसी नशीली चीजों के इस्तेमाल से बच्चों में रोमांच पैदा होता है लेकिन इससे उनकी जान को खतरा हो सकता है. ये केमिकल हानिकारक हो सकते हैं. (Chroming Challenge)