Wrong Number Affair : पति और 2 बच्‍चों को छोड़कर प्रेमी के पास पहुंची प्रेमिका, रॉन्ग नंबर पर हुआ था प्यार, अब...जाने पूरा मामला...

Wrong Number Affair: Leaving husband and 2 children, the girlfriend reached the lover, had fallen in love on the wrong number, now ... know the whole matter ... Wrong Number Affair : पति और 2 बच्‍चों को छोड़कर प्रेमी के पास पहुंची प्रेमिका, रॉन्ग नंबर पर हुआ था प्यार, अब...जाने पूरा मामला...

Wrong Number Affair : पति और 2 बच्‍चों को छोड़कर प्रेमी के पास पहुंची प्रेमिका, रॉन्ग नंबर पर हुआ था प्यार, अब...जाने पूरा मामला...
Wrong Number Affair : पति और 2 बच्‍चों को छोड़कर प्रेमी के पास पहुंची प्रेमिका, रॉन्ग नंबर पर हुआ था प्यार, अब...जाने पूरा मामला...

Wrong Number Affair :

 

नया भारत डेस्क : उत्तर प्रदेश की कुशीनगर की रहने वाली एक महिला अपने दो बच्चों के साथ प्रेमी के पास चली आई और दोनों ने शादी भी कर ली. जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के भछियार निवासी अजय कुमार पासवान के घर से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी नेहरू निशा नामक महिला को बरामद किया गया है. महिला का आरोप है कि पिछले 9 महीने से अजय कुमार पासवान और उसके परिजनों ने उसे बंधक बनाकर रखा था. जबकि अजय कुमार पासवान ने बताया कि दोनों ने प्रेम के बाद एक दूसरे से शादी की थी. (Wrong Number Affair)

ऐसे शुरू हुई प्यार की कहानी:

अजय ने कहा, ‘रॉन्ग नंबर डायल होने के बाद हम दोनों की पहली बार बात हुई थी. जिसके बाद वह मिस कॉल करती थी और मैं उसे फोन करता था. फिर इस तरह हम दोनों की बातचीत शुरू हो गई और उसने अपने बारे में सब कुछ बताया.अचानक इसी बीच उसका अपने पति के साथ झगड़ा हो गया और वह भागकर गोरखपुर रेलवे स्टेशन चली आई. जहां से उसने फोन किया और मेरा एड्रेस पूछा. इस दौरान उसे एड्रेस नहीं बताया. तब उसने कहा कि वह बच्चों के साथ आत्महत्या कर लेगी, जिसके बाद उसे अपना पता दे दिया’. (Wrong Number Affair)

अलग-अलग होटलों में रखा:

अजय ने आगे बताया कि इसके बाद वह जमुई चली आई. यहां आने के बाद भी लगातार 10 दिनों तक उसे अपने साथ नहीं रखा. अलग-अलग होटल में उसे रखता रहा. 25 नवंबर 2022 को आपसी सहमति से मोकामा के मंदिर में शादी कर ली. अब अचानक उसे क्या हुआ है और क्यों आरोप लगा रही है, यह पता नहीं है. फिलहाल पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई है और पूछताछ कर रही है. (Wrong Number Affair)