IAS Tina Dabi: आईएएस टीना डाबी ने Insta पर शेयर की कुछ ऐसी पोस्ट, लिखा-अपनी गलती पर पीछे मुड़कर देखती हूं तो लगता है…

IAS Tina Dabi: IAS Tina Dabi shared such a post on Insta, wrote – Looking back on my mistake, it seems… IAS Tina Dabi: आईएएस टीना डाबी ने Insta पर शेयर की कुछ ऐसी पोस्ट, लिखा-अपनी गलती पर पीछे मुड़कर देखती हूं तो लगता है…

IAS Tina Dabi: आईएएस टीना डाबी ने Insta पर शेयर की कुछ ऐसी पोस्ट, लिखा-अपनी गलती पर पीछे मुड़कर देखती हूं तो लगता है…
IAS Tina Dabi: आईएएस टीना डाबी ने Insta पर शेयर की कुछ ऐसी पोस्ट, लिखा-अपनी गलती पर पीछे मुड़कर देखती हूं तो लगता है…

IAS Tina Dabi :

 

देश की सबसे मशहूर आईएएस ऑफिसर टीना डाबी ने हाल ही में विवाह किया हैं। इंस्टाग्राम पर सबसे सक्रिय आईएएस अधिकारियों में से एक टीना डाबी ने सोमवार दोपहर इंस्टाग्राम पर चार तस्वीरें पोस्ट कीं, जिन्हें महज एक घंटे में 34 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. (IAS Tina Dabi)

अपनी पोस्ट में लिखा ये

आईएएस टीना डाबी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘यदि आप केवल अपनी गलती पर पीछे मुड़कर देखेंगे तो आपको लगेगा कि आप मूर्ख हैं। यदि आप केवल अपने सबसे बुद्धिमान विकल्प पर वापस जाते हैं, तो आप सोचेंगे कि आप अचूक थे।

लेकिन अगर आप हर विचार पर पीछे मुड़कर देखते हैं, तो आपको पता चलता है कि आप एक इंसान हैं जो बहुत कुछ कर चुका है, बहुत बड़ा हो गया है। हमेशा समय के साथ सीखना और सुधारना ही सही होता है। (IAS Tina Dabi)

टीना डाबी के जीवन से ऐसे ही सबक

आईएएस बनने के बाद टीना डाबी ने मंसूरी में ट्रेनिंग के दौरान यूपीएससी 2015 के सेकेंड टॉपर अतहर आमिर खान को दिल दे दिया। फिर साल 2018 में दोनों ने लव मैरिज की, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला।

2020 में जयपुर की फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद अतहर आमिर खान राजस्थान कैडर को छोड़कर अपने राज्य जम्मू-कश्मीर चले गए। (IAS Tina Dabi)

अन्य पोस्ट में टीना लिखती हैं कि ‘इतना दिया गया है मेरे पास समय नहीं है इस पर विचार करने के लिए कि क्या खारिज कर दिया गया है’, ‘शायद कोई भी इतना प्यार नहीं करना चाहता था कि उसे समझा जा सके’, ‘जिन 99% चीजें जिनके बारे में आप चिंता करते हैं, वे कभी नहीं होते’।

 पति प्रदीप गवांडे

टीना डाबी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 में टॉप किया था। राजस्थान कैडर की आईएएस टीना डाबी इस समय वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं। 

उनके पति प्रदीप गावंडे भी राजस्थान कैडर के आईएएस हैं। वर्तमान में वे उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव हैं। दोनों की शादी पिछले महीने में हुई थी। (IAS Tina Dabi)

टीना डाबी का परिवार

बता दें कि टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी भी राजस्थान कैडर में आईएएस हैं। रिया यूपीएससी 2020 की टॉपर हैं। रिया ने 15वीं रैंक हासिल की थी। उनके पिता जयवंत डाबी बीएसएनएल में मैनेजर रह चुके हैं और मां हिमानी डाबी इंजीनियर रह चुकी हैं।  वर्तमान में दिल्ली में रह रहे हैं। (IAS Tina Dabi)