Lic letest Policy: LIC की इस स्कीम ने मचाया हंगामा, अब एक साथ इस स्कीम से मिलेगा ये अनोखे फायदे, जानें कैसे?
Lic latest Policy: This scheme of LIC created an uproar, now you will get these unique benefits from this scheme, know how? Lic letest Policy: LIC की इस स्कीम ने मचाया हंगामा, अब एक साथ इस स्कीम से मिलेगा ये अनोखे फायदे, जानें कैसे?




Lic letest Policy :
नया भारत डेस्क : बेरोजगारी और महंगाई की बढ़ती दरों के बीच अब देशभर में कई धाकड़ स्कीम लोगों के दिल में धमाल मचा रही है। आप पैसा कमाने का प्लान कर रहे हैं और काम नहीं तो अब तनिक भी टेंशन ना लें। हम आपको एक सुनहरा ऑफर बताने जा रहे हैं जो किसी बेहतरीन ऑफर की तरह है। (Lic letest Policy)
देश की बड़ी संस्थाओं में शामिल एलआईसी की कई बेहतरीन स्कीम लोगों के बीच गर्दा मचा रही हैं, जो किसी सुनहरे मौके की तरह है। आपके पास कोई काम नहीं और अमीर बनने का क्वाब देख रहे हैं तो भैया देर नहीं है। (Lic letest Policy)
पहले आप कुछ बेहतरीन स्कीम के बारे में जान सकते हैं जहां किसी तरह के धक्के खाने की जरूरत नहीं होगी।
एलआईसी की जबरदस्त स्कीम का नाम आधार शिला योजना है, जिसमें लोगों को कई बेहतरीन सुविधाएं मिल रही हैं जो मौका हाथ से निकाला तो फिर टेंशन लेने की जरूरत होगी। स्कीम की डिटेल जानने के लिए आपको हमारा आर्टिकल ध्यान से पढ़ना होगा। (Lic letest Policy)
जानिए आधार शिला योजना की खासियत
भारत में एलआईसी की गदर स्कीम आधार शिला योजना लोगों के दिल और दिमाग पर राज कर रही है। यह एक नॉन-लिंक्ड, व्यक्तिगत लाइफ इंश्योरेंस स्कीम मानी जाती है। यह योजना विशेष तौर से महिलाओं के लिए शुरू की गई है, जो किसी बेहतरीन ऑफर की तरह है।
पॉलिसी की मैच्योरिटी पर निवेश करने वाले को एक निश्चित राशि प्रदान की जाती है। अगर पॉलिसी पूरी होने से पहले निवेशक की मृत्यु हो जाती है तो तो इस स्थिति में परिवार को वित्तीय सहायता देने का काम किया जाएगा। इस योजना के तहत सिर्फ शारीरिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही निवेश करने का काम कर सकते हैं।
इसमें बेसिक सम एश्योर्ड मिनिमम 75,000 रुपए और मैक्सिमम 3,00,000 रुपये देने का काम किया जाता है। स्कीम में मैच्योरिटी की मैक्सिमम आयु 70 साल है। (Lic letest Policy)
मैच्योरिटी पर मिलती है एक मुश्त राशि
आधार शिला में मैच्योरिटी पर एक मुश्त छप्परफाड़ रकम देने का काम किया जाता है। निवेशक की आयु 70 साल से अधिक नहीं होना जरूरी है। स्कीम मैच्योर होने पर निवेशक को एकमुश्त राशि प्रदान की जाती है। आधारशिला पॉलिसी में निवेश करती हैं, तो इसमें प्रीमियम के भुगतान के लिए मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक का विकल्प देने का काम किया जाता है। (Lic letest Policy)