Pensioners Life Certificate : पेंशनर्स के लिए अलर्ट! लाइफ सर्टिफिकेट को लेकर नया नियम लागू, बदल गये ये नियम...
Pensioners Life Certificate: Alert for pensioners! New rule regarding life certificate came into effect, these rules have changed... Pensioners Life Certificate : पेंशनर्स के लिए अलर्ट! लाइफ सर्टिफिकेट को लेकर नया नियम लागू, बदल गये ये नियम...
Pensioners Life Certificate :
नया भारत डेस्क : केंद्र सरकार ने पेंशन वितरण करने वाले सभी बैंकों से बीमार और अस्पताल में भर्ती पेंशनभोगियों को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने में मदद करने के लिए उनके पास ‘डोरस्टेप कार्यकारियों’ भेजने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DOPPW) ने एक आदेश में कहा है कि सभी बैंक 80 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले अति-वरिष्ठ पेंशनभोगियों को डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण-पत्र बनवाने को लेकर जागरूकता पैदा करने के प्रयास करें. (Pensioners Life Certificate)
डिजिटली बन सकता है लाइफ सर्टिफिकेट
फेस वेरिफिकेशन करने वाली तकनीक के इस्तेमाल से पेंशनर्स का डिजिटली लाइफ सर्टिफिकेट बनाया जा सकता है. दरअसल, सभी पेंशनर्स को अपनी पेंशन लगातार पाने के लिए हर साल अपने जिंदा होने का प्रमाण देना होता है. इसे ही ‘जीवन प्रमाणपत्र’ (Life Certificate) कहा जाता है. इस समय केंद्र सरकार के करीब 69.76 लाख पेंशनर्स हैं. केंद्र सरकार ने साल 2019 में बैंकों से कहा था कि वे सुपर सीनियर पेंशनर्स को नवंबर के बजाय एक अक्टूबर से ही अपना जीवन प्रमाणपत्र (Life Certificate) देने की अनुमति दें. (Pensioners Life Certificate)
घर बैठे-बैठे हो जाएगा काम
आपको बता दें 80 साल से कम उम्र वाले पेंशनर्स को अपना जीवन प्रमाणपत्र (Life Certificate) नवंबर में देना होता है. डीओपीपीडब्ल्यू (DOPPW) की तरफ से 25 सितंबर को जारी आदेश में कहा गया कि चेहरे का सत्यापन (Face Recognition) करने वाली तकनीक से बनाए गए डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (DLC) को अब हर पेंशनर घर से ही स्मार्टफोन के जरिये या बैंक शाखा में जाकर जमा करा सकता है. आदेश के अनुसार बैंक डोरस्टेप बैंकिंग एग्जीक्यूटिव की नियुक्ति करके जीवन प्रमाणपत्र (Life Certificate) जमा करने की सुविधा दे सकते हैं. (Pensioners Life Certificate)
बैंक 80 साल से अधिक उम्र के पेंशनर्स को 1 अक्टूबर से यह सुविधा देने का निर्देश अपनी शाखाओं को दे सकते हैं. इस आदेश में बैंकों को डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र बनवाने की सुविधा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है. इस बारे में बैंकों की ब्रांच एवं एटीएम पर पोस्टर के जरिये भी सूचना दी जा सकती है. (Pensioners Life Certificate)
Sandeep Kumar
