Post Office RD Interest Rates : मोदी सरकार का बड़ा तोहफा! पोस्ट ऑफिस योजना में बढ़ गया ब्याज, अब मिलेगा इतना रिटर्न, यहाँ समझे पूरा गणित...
Post Office RD Interest Rates: Big gift from Modi government! Interest increased in post office scheme, now you will get this much return, understand the complete mathematics here... Post Office RD Interest Rates : मोदी सरकार का बड़ा तोहफा! पोस्ट ऑफिस योजना में बढ़ गया ब्याज, अब मिलेगा इतना रिटर्न, यहाँ समझे पूरा गणित...




Post Office RD Interest Rates :
नया भारत डेस्क : त्योहारी सीजन में सरकार ने पोस्ट ऑफिस के 5 साल के रेकरिंग डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ा दी है. नई दरें एक अक्टूबर से लागू होंगी. बता दें कि अब तक आपको 5 साल की आरडी पर 6.5% के हिसाब से ब्याज मिल रहा था, लेकिन 1 अक्टूबर से इस पर 6.7% के हिसाब से ब्याज मिलेगा. सरकार ने इसमें 20 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. ऐसे में अगर अब आप ₹2000, ₹3000 या ₹5000 की मंथली आरडी शुरू करते हैं तो नई ब्याज दरों के साथ आपको कितना रिटर्न मिलेगा? जानिए कैलकुलेशन. इसके बारे में… (Post Office RD Interest Rates)
मिलेगा ज्यादा ब्याज
मोदी सरकार ने दिसंबर तिमाही के लिए पांच साल की पोस्ट ऑफिस आवर्ती जमा (RD) पर ब्याज बढ़ा दिया है. इससे काफी लोगों को अब आरडी पर बढ़ा हुआ ब्याज मिलेगा. सरकार की ओर से अब पांच साल की आवर्ती जमा (RD) पर ब्याज को बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया है. ऐसे में जो लोग लंबे वक्त के लिए आरडी करवाएंगे, उन्हें ज्यादा ब्याज मिलेगा. (Post Office RD Interest Rates)
लघु बचत योजनाएं
वहीं दूसरी तरफ सरकार की ओर से अन्य लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर में बदलाव नहीं किया गया है. इनमें सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, किसान विकास पत्र और सुकन्या समृद्धि स्कीम शामिल है, जिनकी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दरअसल, सरकार की ओर से हर तिमाही में ब्याज दरों की समीक्षा की जाती है. जिसके बाद सरकार की ओर से इनमें किए गए बदलाव का ऐलान किया जाता है. (Post Office RD Interest Rates)
ये है ब्याज
अब अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के लिए पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर 4 फीसदी, पोस्ट ऑफिस आरडी पर 6.7 फीसदी, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम पर 7.4 फीसदी, किसान विकास पत्र पर 7.5 फीसदी, पीपीएफ पर 7.1 फीसदी, सुकन्या समृद्धि योजना पर 8 फीसदी, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर 7.7 फीसदी और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर 8.2 फीसदी ब्याज दिया जाएगा. ऐसे में लोग इन स्कीम से भी इंवेस्टमेंट कर सकते हैं. (Post Office RD Interest Rates)