Agri Machinery Subsidy : बड़ी खबर! किसानो को कृषि यंत्रो पर मिलेगी 80% तक सब्सिडी, लाभ उठाने के लिए अभी करें आवेदन, जाने पूरा प्रोसेस...
Agri Machinery Subsidy: Big news! Farmers will get up to 80% subsidy on agricultural machinery, apply now to avail the benefits, know the complete process... Agri Machinery Subsidy : बड़ी खबर! किसानो को कृषि यंत्रो पर मिलेगी 80% तक सब्सिडी, लाभ उठाने के लिए अभी करें आवेदन, जाने पूरा प्रोसेस...




Agri Machinery Subsidy :
नया भारत डेस्क : किसानों की आमदनी बढ़ाने और नई तकनीक से जोड़ने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. राज्य सरकार कृषि यांत्रिकीकरण योजना (krishi yantrikaran yojana) के तहत आधुनिक उपकरण से खेती के काम को आसान बना रही है. इस योजना के तहत कृषि यंत्र की खरीद पर 50 से 80% तक सब्सिडी का लाभ मिल रहा है. (Agri Machinery Subsidy)
व्यक्तिगत किसानों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी
हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को हरियाणा कृषि अनुदान उप मिशन के तहत जिन मशीनों पर सब्सिडी दी जा रही है उनमें राइस ड्रायर, लेजर लैंड लेवलर, स्ट्रॉ बेलर, फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर, ट्रेक्टर ड्रिवन स्पेयर, पैडी ट्रांसप्लांटर, मोबाइल श्रेडर, ट्रैक्टर ड्राइविंग पाउडर वीडर, रीपर बाइंडर और रोटावेटर मशीन शामिल है. इसमें 25 लाख रुपये तक की मशीनें हैं. इन मशीनों को अगर व्यक्तिगत किसान मशीन खरीदते हैं तो उनको कीमत की 50 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी. वहीं सहकारी समिति, FPO और कस्टम हायरिंग सेंटर वालों को कीमत की 80 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी. (Agri Machinery Subsidy)
किसानों यहां करना होगा आवेदन
सब्सिडी के लिए आवेदन के लिए किसान सबसे पहले कृषि विभाग, हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट ( www.agriharyanacrm.com) पर विजिट करें. इसके बाद जिस चीज के लिए आवेदन करना है, उसके विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने योजना का एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा. यहां आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी देनी होगी.सारी जानकारी भरकर आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना. इस तरह आपकी हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना के उप मिशन में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. (Agri Machinery Subsidy)
अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
अगर आप इस योजना के बारे में अधिक जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं. वहीं इस योजना के बारे में अधिक जानकारी मुहैया कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001802117 पर कॉल कर सकते हैं. (Agri Machinery Subsidy)