Insurance Policy New Rules : इंश्योरेंस पॉलिसीधारको के लिए बड़ी खबर! 1 जवनरी से लागू होंगे ये नया नियम...

Insurance Policy New Rules: Big news for insurance policyholders! These new rules will come into effect from 1 January... Insurance Policy New Rules : इंश्योरेंस पॉलिसीधारको के लिए बड़ी खबर! 1 जवनरी से लागू होंगे ये नया नियम...

Insurance Policy New Rules : इंश्योरेंस पॉलिसीधारको के लिए बड़ी खबर! 1 जवनरी से लागू होंगे ये नया नियम...
Insurance Policy New Rules : इंश्योरेंस पॉलिसीधारको के लिए बड़ी खबर! 1 जवनरी से लागू होंगे ये नया नियम...

Insurance Policy New Rules :

 

नया भारत डेस्क : इंश्योरेंस करते समय कंपनी और ग्राहक के बीच में कई कंफ्यूजन रहते हैं, जिससे सीधा हानि ग्राहक को हो सकती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि इंश्योरेंस कंपनियों को नियामक और विकास प्राधिकरण ऑफ इंडिया (IRDAI) ने नियमों में महत्वपूर्ण परिवर्तन किया है। इसलिए, अगर आप एक पॉलिसी खरीदने जा रहे हैं या पहले से ही एक पॉलिसी रखते हैं, तो यह खबर आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। (Insurance Policy New Rules)

दरअसल, IRDAI ने कहा है कि कंपनी को अब इंश्योरेंस प्रोडक्ट के साथ पॉलिसी का नाम, पॉलिसी संख्या, पॉलिसी का प्रकार, इंश्योर्ड अमाउंट को एक अलग फॉर्मेट में रखना होगा। जिससे ग्राहक आसानी से इन सभी बातों को समझ सके। साथ ही पॉलिसी में शामिल खर्चों, वेटिंग पीरियड, कवरेज की फाइनेंशियल लिमिट की जानकारी भी शामिल करनी होगी। और सबसे बड़ी बात ये है कि कंपनी को मांगने पर पॉलिसी नियम की शीट लोकल भाषा में ग्राहक को देनी होगी। (Insurance Policy New Rules)

अभी की बात करें तो कंपनी चालाकी से नियमों को छिपाकर ग्राहक को परेशान करती थीं। इसके बाद जब प्रीमियम भरने के बारी आती थी, तो समस्या कहीं ना कहीं ग्राहक को ही होती है। लेकिन 1 जनवरी 2024 से कंपनियों को IRDAI के नियम को मानना ही होगा। अगर नियमों को नहीं माना गया तो कंपनियां एक्शन के लिए तैयार रहें। (Insurance Policy New Rules)

इन सभी नियमों की डिमांड काफी समय से की जा रही थी। इसके लिए IRDAI के पोर्टल पर ग्राहकों ने सुझाव भी भेजे थे। हालांकि नियम तो बन चुका है। लागू भी 1 जनवरी से हो ही जाएगा, पर क्या ग्राहक अब कंपनी के चालबाजी से बच पाएंगे या नहीं, ये तो आने वाला समय ही बताएगा। (Insurance Policy New Rules)