Invetment Tips : RBI का ये सेविंग बांड है निवेश के लिए सबसे अच्छा, मिल रहा 8% से ज्यादा ब्याज, यहाँ जाने पूरा कैलकुलेशन...
Invetment Tips: This saving bond of RBI is the best for investment, getting more than 8% interest, know the complete calculation here... Invetment Tips : RBI का ये सेविंग बांड है निवेश के लिए सबसे अच्छा, मिल रहा 8% से ज्यादा ब्याज, यहाँ जाने पूरा कैलकुलेशन...




RBI Savings Bond :
नया भारत डेस्क : आरबीआई ने अप्रैल में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है, तब अधिकतर बैंकों की एफडी पर ब्याज दरों में फरवरी के बाद बदलाव देखने को नहीं मिला है. ऐसे में क्या आरबीआई के सेविंग बांड बेहतर निवेश साबित हो सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने 2020 में फ्लोटिंग रेट सेविंग बांड रिलीज किए थे. इन्हें लोग ‘RBI 7.15% Bonds’ के नाम से जानते हैं. पहली बार ये बांड 8 प्रतिशत ब्याज दर के स्तर को पार कर सकते हैं. मौजूदा वक्त में ही इन बांड पर 7.35 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है. (RBI Savings Bond)
जुलाई में तय होंगी नई ब्याज दर :
आरबीआई के ये बांड टैक्स के दायरे में आते हैं. लेकिन इनकी ब्याज दर हर 6 महीने में बदल जाती है. अगली बार 1 जुलाई 2023 को इनकी ब्याज दरों में बदलाव होना है. उम्मीद की जा रही है कि अबकी बार इनकी ब्याज दर 8 प्रतिशत से ऊपर चली जाएगी. आरबीआई के इन बांड के लिए ब्याज दर पहले से तय नहीं होती, बल्कि ये सरकार की एक स्मॉल सेविंग स्कीम ‘नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट’ (NSC) के ब्याज दर से लिंक होती है. (RBI Savings Bond)
आरबीआई इन बांड पर एनएससी से 0.35 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज देता है. एनएससी की ब्याज दर हर तिमाही पर सरकार तय करती है. ऐसे में जब-जब एनएससी की ब्याज दर बढ़ती है, तब-तब आरबीआई के इन बांड की ब्याज दर बढ़ती है और उसी के अनुरूप घटती भी है. (RBI Savings Bond)
एनएससी पर 7.7 प्रतिशत का ब्याज :
हाल में सरकार ने अप्रैल-जून तिमाही में नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के लिए ब्याज दर बढ़ाकर 7.7 प्रतिशत कर दिया था. जबकि जनवरी-मार्च तिमाही में ये 7 प्रतिशत थी. इसलिए अब भारतीय रिजर्व बैंक के फ्लोटिंग रेट सेविंग बांड 2020 पर ब्याज दर 8.05 प्रतिशत तक पहुंच सकता है. (RBI Savings Bond)
एफडी से बेहतर विकल्प कैसे ?
अगर आप अभी देश के अधिकतर बड़े बैंकों की एफडी स्कीम को देखें तो सभी 3 से 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. सरकार की केवल दो बचत योजना हैं जो 8 प्रतिशत से अधिक ब्याज दे रही हैं. ये सुकन्या समृद्धि योजना और सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम हैं. (RBI Savings Bond)