Tata Nano Solar Car : 100 KM की रेंज तक चलेगी ये इलेक्ट्रिक कार, धुप में ही हो जाएगी चार्ज, खर्च मात्र 30 रूपए का...
Tata Nano Solar Car: This electric car will run up to a range of 100 KM, will be charged only in the sun, will cost only Rs 30... Tata Nano Solar Car : 100 KM की रेंज तक चलेगी ये इलेक्ट्रिक कार, धुप में ही हो जाएगी चार्ज, खर्च मात्र 30 रूपए का...




Tata Nano Solar Car :
नया भारत डेस्क : इलेक्ट्रिक कार की डिमांड बाजारों में बढती हही जा रही है, इसी बीच पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक बिजनेसमैन ने ऐसा कमाल कर दिया है, जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान है. मनोजीत मंडल नाम के इस शख्स ने पुरानी टाटा नैनो कार को इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट कर दिया है. यह कार धूप से चार्ज हो जाती है. इसे 100 किलोमीटर चलाने का खर्च केवल 30 रुपये है. 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड भी है. (Tata Nano Solar Car)
देश में महंगे हो रहे पेट्रोल-डीजल और लगातार बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से लोगों को इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर मजबूर कर दिया है. पिछले कुछ सालों में भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में काफी तेजी से उछाल भी आया है. हालांकि, ज्यादा कीमत और चार्जिंग की समस्या के चलते कई लोग इलेक्ट्रिक कार खरीदने से बच रहे हैं. (Tata Nano Solar Car)
इस बीच पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक बिजनेसमैन ने ऐसा कमाल कर दिया है, जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान हो रही है. बिजनेसमैन ने अपनी पुरानी कार को इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट कर दिया है. हैरान करने वाली बात ये है कि इस कार को चार्ज करने के लिए बिजली की जरूरत भी नहीं है. यह कार धूप से चार्ज हो सकती है. (Tata Nano Solar Car)
बिना पेट्रोल वाली सोलर कार को 100 किलोमीटर तक चलने में लगभग ₹30 का खर्च आता है. एक और मजेदार बात ये है कि कार में कोई इंजन भी नहीं है. यह इलेक्ट्रिक वाहनों की तरह ही साइलेंट है. यह कार र 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है. 30 रुपये प्रति 100 किलोमीटर कार की बैटरी की लागत का खर्च है. (Tata Nano Solar Car)
पेट्रोल कार को सोलर कार में कन्वर्ट करने वाले व्यक्ति का नाम मनोजीत मंडल है. पेशे से बिजनेसमैन मनोजित के पास एक पुरानी टाटा नैनो कार थी. मनोजीत बताते हैं कि वे बचपन से ही कुछ इनोवेटिव करना चाहते हैं. उन्होंने कई साल मेहनत कर सोलर टेक्नोलॉजी को विकसित किया है. हालांकि, शुरुआत में उनके इनोवेशन को किसी तरह का सपोर्ट नहीं, सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. इसके बाद उन्होंने अपने पास मौजूद टाटा नैनो को ही सोलर कार में बदलने का फैसला किया है. अब मनोजीत मंडल सौर ऊर्जा से चलने वाली टाटा नैनो कार में बांकुड़ा की सड़कों पर घूमते हैं. (Tata Nano Solar Car)
नैनो टाटा मोटर्स की ओर से 2008 में लॉन्च की गई एक कॉम्पैक्ट हैचबैक कार है. हालांकि, सख्त उत्सर्जन मानदंडों के कारण टाटा को 2018 में भारत की सबसे छोटी कार को बंद करना पड़ा. नैनो भारत में सबसे सस्ती कार भी थी, जिसकी शुरुआती कीमत ₹ 1 लाख के भीतर थी. टाटा नैनो को एक भारतीय कार के सबसे छोटे इंजनों में से एक के साथ पेश किया जाता था. 2 सिलेंडर 624cc इंजन के साथ आने वाली कार, 38 PS की का पावर जनरेट कर सकती है. (Tata Nano Solar Car)