Indian Railways: माता वैष्णो देवी जाने वाले के ल‍िए बड़ी खुशखबरी ! रेलवे ने शुरू की ये स्पेशल ट्रेनें. जानिए कब और कहां से चलेंगी?

Indian Railways: Great news for those going to Mata Vaishno Devi! Railway started these special trains. Know when and from where it will run? Indian Railways: माता वैष्णो देवी जाने वाले के ल‍िए बड़ी खुशखबरी ! रेलवे ने शुरू की ये स्पेशल ट्रेनें. जानिए कब और कहां से चलेंगी?

Indian Railways: माता वैष्णो देवी जाने वाले के ल‍िए बड़ी खुशखबरी !  रेलवे ने शुरू की ये स्पेशल ट्रेनें. जानिए कब और कहां से चलेंगी?
Indian Railways: माता वैष्णो देवी जाने वाले के ल‍िए बड़ी खुशखबरी ! रेलवे ने शुरू की ये स्पेशल ट्रेनें. जानिए कब और कहां से चलेंगी?

IRCTC Vaishno Devi Tour Package :

 

नया भारत डेस्क : माता वैष्‍णो देवी (Mata Vaishno Devi) हिन्दू धर्म के सबसे प्रसिद्ध और बड़े धार्मिक स्थलों में से एक है. रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर कदम उठाए जाते रहते हैं. इसी क्रम में रेल यात्रियों को हो रही द‍िक्‍कत को ध्‍यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने ( Indian Railways ) दिल्ली से कटरा के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का न‍िर्णय क‍िया है.  (IRCTC Vaishno Devi Tour Package)

क्‍या आप भी गर्म‍ियों में मां वैष्णो देवी के दर्शन करने का प्‍लान कर रहे हैं. लेक‍िन ट्रेनों में चल रही वेट‍िंग के कारण आपकी ह‍िम्‍मत नहीं हो पा रही तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. जी हां, रेलवे की तरफ से वैष्‍णो देवी जाने वाले भक्‍तों की सुव‍िधा को ध्‍यान में रखते हुए दो स्‍पेशन ट्रेनें शुरू की जा रही हैं. रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर कदम उठाए जाते रहते हैं. इसी क्रम में रेल यात्रियों को हो रही द‍िक्‍कत को ध्‍यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने दिल्ली से कटरा के लिए दो स्पेशल ट्रेनें (New Delhi-Katra Special Train) चलाने का न‍िर्णय क‍िया है. (IRCTC Vaishno Devi Tour Package)

आराम से होगी द‍िल्‍ली से कटरा की यात्रा :

रेलवे के इस फैसले के बाद यात्री अब आराम से द‍िल्‍ली से कटरा की यात्रा कर सकते हैं. आपको बता दें द‍िल्‍ली से कटरा के ल‍िए कई ट्रेनों का संचालन न‍ियम‍ित रूप से होता है. लेक‍िन यात्र‍ियों की संख्‍या अध‍िक होने के कारण इन ट्रेनों में लंबी वेट‍िंग चल रही है. नई स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन होने से यात्र‍ियों को आराम से सीट म‍िल सकेगी और वो दर्शन करने के ल‍िए जा सकेंगे. यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्‍या को ध्‍यान में राते हुए स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन का फैसला क‍िया गया है. जानते हैं ट्रेन की टाइमिंग और रूट : 

नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्‍टेशन के ल‍िए दो ट्रेनों का संचालन क‍िया जाएगा. यही दोनों ट्रेनें कटरा से वापसी द‍िल्‍ली के ल‍िए आएंगी. इन ट्रेनों का नंबर 04071/04072 और 04077/04078 है. ट्रेनों में AC, स्लीपर और जनरल कोच होंगे. (IRCTC Vaishno Devi Tour Package)

ट्रेन नंबर 04071 / 04072 : 

ट्रेन नंबर 04071/04072 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी और उधमपुर स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन संख्‍या 04071 नई दिल्ली से रात्र‍ि 11.15 बजे रवाना होगी और सुबह 11.25 मिनट पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. ट्रेन का संचालन 19 मई की रात से क‍िया जा रहा है. वापसी में ट्रेन नंबर 04072 कटरा से शाम 6.30 बजे चलकर सुबह 6.50 बजे नई द‍िल्‍ली पहुंचेगी. यह ट्रेन 20 मई को रवाना होगी. (IRCTC Vaishno Devi Tour Package)

ट्रेन नंबर 04077 / 04078 :

ट्रेन नंबर 04077/04078 नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के ल‍िए नई द‍िल्‍ली से रात 11.15 बजे रवाना होगी. करीब 12 घंटे का सफर करके सुबह यह ट्रेन 11.25 पर कटरा पहुंचेगी. ट्रेन 20 मई से शुरू होगी. इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्‍या 04078, 21 मई को शाम 6.10 बजे कटरा से रवाना होगी और अगले द‍िन सुबह 6.50 बजे द‍िल्‍ली पहुंच जाएगी. (IRCTC Vaishno Devi Tour Package)