Manual vs Automatic Cars : ऑटोमैटिक और मैनुअल कार, जाने दोनों में से किसे खरीदने में है ज्यादा फायदा? इसमें मिलेगा ज्यादा माइलेज ....

Manual vs Automatic Cars: Automatic and manual car, which one is more advantageous in buying both? It will get more mileage.... Manual vs Automatic Cars : ऑटोमैटिक और मैनुअल कार, जाने दोनों में से किसे खरीदने में है ज्यादा फायदा? इसमें मिलेगा ज्यादा माइलेज ....

Manual vs Automatic Cars : ऑटोमैटिक और मैनुअल कार, जाने दोनों में से किसे खरीदने में है ज्यादा फायदा? इसमें मिलेगा ज्यादा माइलेज ....
Manual vs Automatic Cars : ऑटोमैटिक और मैनुअल कार, जाने दोनों में से किसे खरीदने में है ज्यादा फायदा? इसमें मिलेगा ज्यादा माइलेज ....

Manual vs Automatic Cars :

 

नया भारत डेस्क : भारतीय बाजार में अब ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लेकिन अब ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (Automatic Transmission) के साथ आने वाली कार्स और मॉडल की मांग तेजी से बढ़ती जा रही। और अगर आप भी कोई नई कार खरीदने वाले हैं और सोच में पड़ें हैं की आपके लिए कौन सी कार बेनेफिशियल होगी। तो आज हम आपको दोनों Automatic vs Manual Car Advantage और Automatic vs Manual Car Disadvantage दोनों ही बताने वाले हैं, जिसके बाद आपका कन्फ्यूजन दूर हो जायेगा, और आप अपनी जरूरत के हिसाब Automatic या Manual Car कार ले सकते हैं। (Manual vs Automatic Cars)

Advantages And Disadvantages Of Manual Cars

  • इसे चलाने के लिए प्रैक्टिस की जरूरत होती है।
  • ड्राइवर को गियर बदलते समय क्लच दबाना पड़ता है।
  • रिसेल वैल्यू कम होती है।
  • ट्रैफिक में में बार-बार गिअर बदलने से थकान महसूस होती है।
  • ये कार काफी ज्यादा अफोर्डेबल और सस्ती होती हैं।
  • माइलेज अधिक देती हैं।
  • एक्सीलरेशन अच्छा होता है- जिससे ओवरटेक करते समय दिक्कत नहीं होती है।
  • सर्विस का कॉस्ट कम होता है। (Manual vs Automatic Cars)

Advantages And Disadvantages Of Automatic Cars

  • मैनुअल कार्स की अपेक्षा ज्यादा महंगी होती हैं।
  • रिपेयरिंग की कॉस्ट अधिक होती है।
  • मैनुअल कार से कम माइलेज मिलता है।
  • ट्रैफिक में आपको बार-बार गियर नहीं बदलने पड़ते, जिससे आपको थकान नहीं होती।
  • इन गाड़ियों को ड्राइव करना काफी ज्यादा आसान होता है, जो की इनका सबसे बड़ा फायदा है। 
  • रिसेल वैल्यू अधिक मिलती है।
  • बिगनर्स के लिए भी बढियां है। (Manual vs Automatic Cars)