EPFO: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! सरकार खाते में भेजने जा रही 40,000 रुपये, जानिए डिटेल...

EPFO: Good news for government employees! Government is going to send Rs 40,000 to the account, know the details... EPFO: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! सरकार खाते में भेजने जा रही 40,000 रुपये, जानिए डिटेल...

EPFO: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! सरकार खाते में भेजने जा रही 40,000 रुपये, जानिए डिटेल...
EPFO: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! सरकार खाते में भेजने जा रही 40,000 रुपये, जानिए डिटेल...

EPFO scheme :

 

आपके घर में किसी व्यक्ति का सैलरी में से पीएफ कट रहा है तो फिर यह खबर आप ध्यान से पढ़ें, क्योंकि अब ऐसे कर्मचारी फिर मालामाल होने जा रहे हैं। पीएफ काटने वाली संस्था ईपीएफओ अब जल्द ही कर्मचारियों के खाते में ब्याज का पैसा ट्रांसफर करने जा रही है,जिससे करीब 6 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को बड़े स्तर पर फायदा होगा। (EPFO scheme)

सरकार के ऐलान के मुताबिक, वित्तीय साल 2021-22 के लिए 8.1 फीसीद ब्याज का पैसा देने का ऐलान किया है, जो राशि बते 40 साल के इतिहास में सबसे कम है। अगर आपके पीएफ अकाउं में 5 लाख रुपये पड़े हैं तो करीब 40 हजार रुपये का ब्याज आपको आसानी से मिल जाएगा।

पीएफ काटने वाली संस्था ईपीएफओ ने अभी खात में पैसा डालने का आधिकारिक तौर पर तो ऐलान नहीं किया है, लेकिन कुछ मीडिया की खबरों में यह बात बड़े स्तर पर की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में 30 जून तक ब्याज का पैसा खाते में डालने का दावा किया जा रहा है। (EPFO scheme)

  • ऐसे चेक करें पीएफ का पैसा

अगर आप पीएफ कर्मचारी हैं तो अब अकाउंट का पैसा देखने के लिए दफ्तरों का चक्कर ना लगाएं। घर बैठे ही आसानी से अपना सारा पैसा चेक कर सकते हैं। अब आप ईपीएफओ के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFO UAN LAN भेजना होगा है। LAN का मतलब आपकी भाषा से हैं। अगर आपको अंग्रेजी में जानकारी चाहिए तो LAN की जगह ENG लिखना होगा। इस तरह हिंदी के लिए HIN और तमिल के लिए TAM लिखना है। हिंदी में जानकारी पाने के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना पड़ता है। (EPFO scheme)

  • इस ऐप से भी देख सकते हैं पैसा

अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर के जरिए Umang App को डाउनलोड करें।

अपने फोन नंबर को रजिस्टर करें और एप में लॉगिन करें।

टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिए गए मेन्यू में जाकर ‘Service Directory’ में जाएं।

यहां EPFO विकल्प को सर्च करके क्लिक करें।

यहां View Passbook में जाने के बाद अपने UAN नंबर और OTP के जरिए बैलेंस देख लें। (EPFO scheme)