PM CARES Fund: प्रधानमंत्री का बड़ा ऐलान! दैनिक जरूरतें पूरी करने के लिए अनाथ बच्चों को हर महीने मिलेंगे 4,000 रुपये...
PM CARES Fund: Big announcement of Prime Minister! Orphan children will get Rs 4,000 every month to meet their daily needs. PM CARES Fund: प्रधानमंत्री का बड़ा ऐलान! दैनिक जरूरतें पूरी करने के लिए अनाथ बच्चों को हर महीने मिलेंगे 4,000 रुपये...




PM CARES Fund:
पीएम केयर्स PM CARES Fund के लाभ जारी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भले ही कोरोना की आपदा ने उनके माता-पिता को छीन लिया है, लेकिन मां भारती हमेशा उनके साथ है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम केयर्स फंड PM CARES Fund के तहत मिलने वाले लाभों को जारी किया। इसके तहत बच्चों को रोजमर्रा के खर्च के लिए चार हजार रुपये प्रति महीना दिया जाएगा। 23 साल का होने पर उन्हें 10 लाख रुपये की एकमुश्त सहायता भी मिलेगी। (PM CARES Fund)
पूरे देश में 4,700 से अधिक ऐसे बच्चे हैं, जिन्होंने महामारी के दौरान अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है। मोदी ने कहा कि कोई भी इन बच्चों के माता-पिता की कमी तो दूर नहीं कर सकता, लेकिन जीवन के संघर्ष में देश की संवेदना आपके साथ है। साथ ही आपके सपनों को पूरा करने के लिए पूरा देश आपके साथ है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने बच्चों को पीएम केयर्स के पासबुक दिए, जिसमें हर महीने चार हजार रुपये PM CARES Fund की सहायता दी जाएगी। (PM CARES Fund)
इन बच्चों को आयुष्मान भारत का हेल्थ कार्ड भी दिया गया, जिससे वे हर साल पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त और कैशलेस करा सकेंगे। यह सहायता बच्चों को पहले से मिल रही स्कूल फीस, स्कूल ड्रेस और किताबों के अलावा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो बच्चे प्रोफेशनल या उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहेंगे, उन्हें पीएम केयर्स फंड से लोन भी दिया जाएगा। (PM CARES Fund)
माता-पिता की कमी के कारण होने वाले मानसिक तनाव व अन्य परेशानियों को देखते हुए सरकार ने ‘संवाद’ नाम से एक हेल्पलाइन भी शुरू की है। इस पर बच्चे मनोवैज्ञानिक समस्याओं के साथ-साथ अन्य विषयों पर चर्चा कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री ने माता-पिता दोनों को खोने के बावजूद खुद को संभालने के लिए इन बच्चों के हौसले की तारीफ की। कहा कि दुनिया के तमाम बड़े लोगों को जीवन में किसी-न-किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा है। लेकिन, इन परेशानियों की वजह से वे हताश नहीं हुए और जीत का यही मंत्र बच्चों को भी अपनाना होगा। उन्होंने बच्चों को हौसला बनाए रखने के साथ-साथ खुद को फिट रखने के लिए योग और खेलो इंडिया से भी जुड़ने की सलाह दी। (PM CARES Fund)