Investment Options for Senior Citizens : रिटायरमेंट के बाद इन 4 तरीको से करें निवेश, टैक्स सेविंग के साथ होगी बड़ी बचत...

Investment Options for Senior Citizens: After retirement, invest in these 4 ways, there will be huge savings along with tax saving... Investment Options for Senior Citizens : रिटायरमेंट के बाद इन 4 तरीको से करें निवेश, टैक्स सेविंग के साथ होगी बड़ी बचत...

Investment Options for Senior Citizens : रिटायरमेंट के बाद इन 4 तरीको से करें निवेश, टैक्स सेविंग के साथ होगी बड़ी बचत...
Investment Options for Senior Citizens : रिटायरमेंट के बाद इन 4 तरीको से करें निवेश, टैक्स सेविंग के साथ होगी बड़ी बचत...

Investment Options for Senior Citizens :

 

नया भारत डेस्क : आज हम अपने इस आर्टिकल में उन चार विकल्पों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए वरिष्ठ नागरिक अच्छा रिटर्न कमाने के साथ-साथ टैक्स सेविंग भी कर सकते हैं। (Investment Options for Senior Citizens)

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) 

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम यानी एससीएसएस वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अच्छा सेविंग विकल्प है। इसमें गारंटीड रिटर्न मिलते हैं और इसके साथ एससीएसएस में 8.2 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है, जिसका आप तिमाही आधार पर भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। इसमें अधिकतम 30 लाख रुपये तक की राशि आप निवेश कर सकते हैं। (Investment Options for Senior Citizens)

सीनियर सिटीजन फिक्स्ड डिपॉजिट 

सीनियर सिटीजन फिक्स्ड डिपॉजिट, वरिष्ठ नागरिकों के लिए निवेश का एक अच्छा विकल्प है। 5 वर्ष की आप टैक्स सेविंग एफडी कराते हैं तो आपको टैक्स सेविंग भी कर सकते हैं। इसके अलावा बैंकों की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज भी दिया जाता है। (Investment Options for Senior Citizens)

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम 

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम निवेश का एक अच्छा विकल्प है। इसमें निवेशकों को हर महीने एक निश्चित राशि दी जाती है। इसकी मैच्योरिटी अवधि 5 वर्ष है। इसमें 7.4 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दी ऑफर दी जा रही है। (Investment Options for Senior Citizens)

टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड 

टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड भी एक अच्छा विकल्प है। इसमें ऊपर दिए गए विकल्पों के मुकाबले रिक्स थोड़ा ज्यादा होता है, लेकिन इसकी खास बात यह है कि आपको रिटर्न अच्छा मिल जाता है। इस फंड्स को हाइब्रिड म्यूचुअल फंड भी कहा जाता है। यहां डेट के साथ इक्विटी में निवेश करने का आपको विकल्प मिलता है। (Investment Options for Senior Citizens)