BSNL New Recharge : BSNL ने लॉन्च किया अपना तगड़ा प्लान, मात्र 19 रूपए में 90 दिनों तक चलेगी सिम, साथ ही मिलेंगे कई तरह के बेनिफिट्स...
BSNL New Recharge: BSNL has launched its strong plan, SIM will run for 90 days in just Rs 19, as well as you will get many benefits... BSNL New Recharge : BSNL ने लॉन्च किया अपना तगड़ा प्लान, मात्र 19 रूपए में 90 दिनों तक चलेगी सिम, साथ ही मिलेंगे कई तरह के बेनिफिट्स...




BSNL New Recharge :
नया भारत डेस्क : भारत संचार निगम लिमिटेड ने एयरटेल, जिओ एवं वीआई सभी की छुट्टी कर दी है। बीएसएनएल ने सिर्फ ₹19 में 90 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज लॉन्च करके धमाका मचा दिया है। इस रिचार्ज से बीएसएनएल ने एयरटेल, जिओ एवं वीआई को बड़ा झटका दे दिया है। (BSNL New Recharge)
BSNL का 19 रुपये का प्लान :
BSNL का ये प्लान नार्थ इस्ट जोन के लिए पेश किया गया था। जिसकी कीमत 19 रुपये है और इसमें 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। बेनिफिट्स की बात करें तो आपको 20 मिनट का कॉलिंग टाइम मिलता है, जिससे आप किसी भी नेटवर्क पर कॉल करत सकते हैं। इसमें आपको कोई भी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फीचर नही मिलता है। (BSNL New Recharge)
ये ऑपरेटर्स भी देते हैं 20 रुपये से कम के प्लान :
BSNL के अलावा jio, Airtel और Vi भी इस तरह के रिचार्ज प्लान को पेश करते हैं। अगर हम Reliance Jio की बात करें तो कंपनी आपको 15 रुपये का रिचार्ज प्लान पेश करती है। यह एक बूस्टर प्लान है, जो आपके वर्तमान प्लान के वैलिडिटी के समान वैधता के साथ आता है। इसमें आपको 1GB डाटा दिया जाता है। बता दें कि यह प्लान तभी काम करेगा, जब आपके पहले से कोई प्लान एक्टिव होगा। ये प्लान मासिक, तिमाही या सालाना भी हो सकता है। (BSNL New Recharge)
वहीं अगर Airtel और Vi की बात करें तो ये दोनों ही ऑपरेटर्स 19 रुपये का ही प्लान पेश करते हैं, जो 1 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा आपको 1GB डाटा का ऑफर मिलता है। (BSNL New Recharge)