Aadhar Card Update: घर बैठे 10 मिनट में बदले आधार कार्ड पर एड्रेस,जानिए क्या है तरीका और कैसे करें अप्लाई...
Aadhar Card Update: Change address on Aadhaar card in 10 minutes sitting at home, know what is the method and how to apply... Aadhar Card Update: घर बैठे 10 मिनट में बदले आधार कार्ड पर एड्रेस,जानिए क्या है तरीका और कैसे करें अप्लाई...




Aadhar Card Update :
नया भारत डेस्क : आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसकी जरूरत हमें हर समय पड़ती है,इसके जरिए हमारे कई काम आसानी से हो जाते हैं. UIDAI ग्राहकों को जागरूक करने के लिए लगातार नए कदम उठाता रहता है। अब UIDAI ने Aadhaar Card Update करने वाले यूजर्स के लिए भी नया नियम बनाया है। यूजर्स आसानी से घर बैठे ही Aadhaar में किसी भी गलती को सही करवा सकते हैं। लेकिन उसके लिए एक आसान प्रोसेस पूरा करना होगा। आज हम आपको Aadhaar Card में Address सही करवाने का प्रोसेस बताने जा रहे हैं। तो चलिये आपको बताते हैं कि आखिर आप कैसे घर बैठे एड्रेस सही करवा सकते हैं- (Aadhar Card Update)
आज हम आपको ऑनलाइन तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। ये बिल्कुल आसान तरीका है और इसे आप घर बैठे ही फॉलो भी कर सकते हैं।
सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट (https://uidai.gov.in) पर जाएं।
अब ‘My Aadhaar’ Menu में जाएं और ‘Update Your Aadhaar’ Option पर क्लिक करें।
‘Update Demographics Data Online’ Option पर क्लिक करें।
इसके बाद सेल्फ-सर्विस अपडेट करने वाला पोर्टल ओपन हो जाएगा।
यहां आपको ‘Proceed to update Aadhaar’ ऑप्शन पर जाना होगा।
आधार नंबर और captcha code दर्ज करें
‘Send OTP’ Option पर क्लिक करना होगा। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
OTP वेरिफाई करें और ‘Update Demographics Data’ पर क्लिक करें।
‘Address’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहां आपको नया एड्रेस दर्ज करना होगा और Supplementary Document की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
इसके बाद ‘Proceed’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
फाइल करने से पहले सभी जानकारी एक बार फिर चेक कर लें।
अब पेमेंट सेक्शन खुल जाएगा और यहां आपको 50 रुपए की पेमेंट करनी होगी।
मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा।
इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लेना होगा।
आपको URN Number मिलेगा, जिससे आप स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं। (Aadhar Card Update)
Aadhaar Card Update करने का ये तरीका बिल्कुल आसान है। UIDAI ने Address Update करने के तरीके को काफी आसान कर दिया है। जरूरत पड़ने की स्थिति में UIDAI अधिकारी घर पर भी विजिट कर सकते हैं। (Aadhar Card Update)