Upcoming Stock Split: 1 साल में पैसा को 5 गुना करने के बाद, शेयर को 5 हिस्सों में बाँट रही है कंपनी, कमाई करने का है सुनहरा मौका, यहाँ देखें पूरा कैलकुलेशन...

Upcoming Stock Split: After increasing the money 5 times in 1 year, the company is dividing the shares into 5 parts, there is a golden opportunity to earn, see the complete calculation here... Upcoming Stock Split: 1 साल में पैसा को 5 गुना करने के बाद, शेयर को 5 हिस्सों में बाँट रही है कंपनी, कमाई करने का है सुनहरा मौका, यहाँ देखें पूरा कैलकुलेशन...

Upcoming Stock Split: 1 साल में पैसा को 5 गुना करने के बाद, शेयर को  5 हिस्सों में बाँट रही है कंपनी, कमाई करने का है सुनहरा मौका, यहाँ देखें पूरा कैलकुलेशन...
Upcoming Stock Split: 1 साल में पैसा को 5 गुना करने के बाद, शेयर को 5 हिस्सों में बाँट रही है कंपनी, कमाई करने का है सुनहरा मौका, यहाँ देखें पूरा कैलकुलेशन...

Upcoming Stock Split : 

 

नया भारत डेस्क : यदि आपको शेयर मार्केट का अच्छा नॉलेज है, तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। कई ऐसे ही स्मॉल कैप स्टॉक्स है, जो कम समय में अच्छा रिटर्न देते हैं। लेकिन यह रिस्क इन्वेस्टमेंट होता है। इसके लिए आपको शेयर मार्केट का अच्छा नॉलेज हो तो आप बढ़िया स्मॉल कैप शेयर ढूंढ सकते हैं। जो आपको मल्टीबैगर रिटर्न दें। (Upcoming Stock Split)

हम आपको एक ऐसे ही कंपनी के स्टॉक के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसने 1 साल में पैसा को 5 गुना कर दिया। वहीं अब कंपनी शेयर को 5 हिस्सों में बांट रही है। इस शेयर का नाम है डीप इंडस्ट्रीज। इसके स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 10 अप्रैल 2023 तय की गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने कहा कि कंपनी ने 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की सूचना दी है। (Upcoming Stock Split)

बीएसई ने कहा, ‘एक्सचेंज के ट्रेडिंग मेंबर्स को बताया गया है कि डीप इंडस्ट्रीज इक्विटी शेयर के सब-डिविजन के लिए रेकॉर्ड डेट तय कर दी है। मौजूदा 10 रुपये फेस वैल्यू वाले इस शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू के शेयरों में स्प्लिट किया जाएगा।’ (Upcoming Stock Split)

एक शेयर के 5 शेयर पाने का मौका (Upcoming Stock Split)

दीप इंडस्ट्रीज ऑफशोर सपोर्ट सॉल्यूशन ड्रिलिंग कारोबार से जुड़ी है। इस कंपनी के स्टॉक स्प्लिट के लिए रेकॉर्ड डेट 10 अप्रैल 2023 है। अर्थात अगर आपके डीमैट खाते में इस तारीख तक कंपनी का शेयर है, तो आपको एक शेयर के 5 शेयर मिलेंगे। हालांकि, शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 2 रुपये हो जाएगी। (Upcoming Stock Split)

शेयर का भाव

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर दीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था। यह शेयर 2.14 फीसदी या 5.60 रुपये बढ़कर 267.10 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 322.50 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का निचला स्तर 177.10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप बुधवार को 854.72 करोड़ रुपये पर बंद हुआ। (Upcoming Stock Split)

एक शेयर के 5 शेयर पाने का मौका (Upcoming Stock Split)

दीप इंडस्ट्रीज ऑफशोर सपोर्ट सॉल्यूशन ड्रिलिंग कारोबार से जुड़ी है। इस कंपनी के स्टॉक स्प्लिट के लिए रेकॉर्ड डेट 10 अप्रैल 2023 है। अर्थात अगर आपके डीमैट खाते में इस तारीख तक कंपनी का शेयर है, तो आपको एक शेयर के 5 शेयर मिलेंगे। हालांकि, शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 2 रुपये हो जाएगी। (Upcoming Stock Split)