Post Office scheme: ये है पोस्ट ऑफिस की धाकड़ स्कीम, 5 साल में मिलेगे 14 लाख रूपये का मोटा फंड, जल्दी चेक करे डिटेल...

Post Office scheme: This is the Dhakad scheme of the post office, you will get a huge fund of Rs 14 lakh in 5 years, check the details soon. Post Office scheme: ये है पोस्ट ऑफिस की धाकड़ स्कीम, 5 साल में मिलेगे 14 लाख रूपये का मोटा फंड, जल्दी चेक करे डिटेल...

Post Office scheme: ये है पोस्ट ऑफिस की धाकड़ स्कीम, 5 साल में मिलेगे 14 लाख रूपये का मोटा फंड, जल्दी चेक करे डिटेल...
Post Office scheme: ये है पोस्ट ऑफिस की धाकड़ स्कीम, 5 साल में मिलेगे 14 लाख रूपये का मोटा फंड, जल्दी चेक करे डिटेल...

Post Office scheme :

 

पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर कई बेहतरीन मुनाफे वाली स्कीम चलाता है। इसमें सभी उम्र के लोगों के लिए योजनाएं होती हैं। यदि आप भी एक ऐसी स्कीम तलाश रहे है जिसमें रिटर्न के साथ-साथ वह सुरक्षित भी हो तो यह खबर जरूर पढ़ें। हम बात कर रहे है पोस्ट ऑफिस के सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के बारे में जिसमें आपको 7.4 फ़ीसदी की दर से ब्याज मिलता है। (Post Office scheme)

यदि कोई व्यक्ति रिटायर हो चुका है तो निवेश के लिहाज से पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम सबसे ज्यादा फायदेमंद और बेहतर है। आप अपनी जिंदगी भर की कमाई को एक ऐसी जगह निवेश करें जो सुरक्षित के साथ-साथ अच्छा मुनाफा भी दे। सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में खाता खुलवाने के लिए आपकी उम्र 60 या इससे ज़्यादा होनी चाहिए। इसके साथ ही जिन लोगों ने वॉलंटरी रिटायरमेंट स्कीम ले रखी है वे लोग भी इसमें खाता खुलवा सकते है। इस स्कीम के तहत यदि आप एक मुश्त 10 लाख रूपये का निवेश करते है तो वह सालाना 7.4 फ़ीसदी की ब्याज दर के हिसाब से 5 साल बाद यानी मैच्योरिटी पर निवेशकों को कुल रकम 14,28,964 मिलेगी। (Post Office scheme)

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम राशि 1000 रूपये है। इसके अलावा आप इस खाते में अधिकतम 15 लाख रुपए तक जमा कर सकते है। यदि आप 1 लाख रूपये से कम पैसा देकर खाता खुलवाते है तो आप नगद के रूप में खाता खुलवा सकते है. वहीं अगर आप 10 लाख रूपये से ज्यादा पर खाता खुलवाने जाते है तो आपको चेक देना पड़ेगा। वैसे सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है लेकिन अगर निवेशक चाहें तो इस समय सीमा को बढ़ा भी सकते है। इंडियन पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार आप मेच्योरिटी पीरियड को 3 साल के लिए बढ़ा सकते है। (Post Office scheme)

टैक्स में मिलती है छूट

टैक्स की बात करें तो अगर सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत आपकी ब्याज राशि 10000 रूपये सालाना से ज्यादा हो जाती है तो आपका टीडीएस कटने लगता है। हालांकि इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80c के तहत निवेशकों को छूट दी जाती है।  इसके अलावा अगर आपकी खाता खुलवाने की रकम 1 लाख रुपये से कम है तो आप नगद पैसा देकर भी खाता खुलवा सकते हैं। वहीं एक लाख से अधिक रकम के साथ खाता खुलवाने पर आपको चेक देना होगा। (Post Office scheme)