SBI ATM Franchise : भारतीय स्टेट बैंक दे रहा जबरदस्त मौका, एटीएम मशीन की फ्रेंचाइजी लेकर हर महीने कमा सकते है जबरदस्त पैसे...

SBI ATM Franchise: State Bank of India is giving a tremendous opportunity, you can earn huge money every month by taking ATM machine franchise... SBI ATM Franchise : भारतीय स्टेट बैंक दे रहा जबरदस्त मौका, एटीएम मशीन की फ्रेंचाइजी लेकर हर महीने कमा सकते है जबरदस्त पैसे...

SBI ATM Franchise : भारतीय स्टेट बैंक दे रहा जबरदस्त मौका, एटीएम मशीन की फ्रेंचाइजी लेकर हर महीने कमा सकते है जबरदस्त पैसे...
SBI ATM Franchise : भारतीय स्टेट बैंक दे रहा जबरदस्त मौका, एटीएम मशीन की फ्रेंचाइजी लेकर हर महीने कमा सकते है जबरदस्त पैसे...

SBI ATM Franchise :

 

नया भारत डेस्क : देश भर में एसबीआई की बहुत सारी शाखाएं और ढेर सारे एटीएम हैं. हालांकि, इतने एटीएम होने के बावजूद भी इनकी संख्या बैंक के साइज के मुताबिक अब भी बहुत कम है. एटीएम की संख्या बढ़ाने के लिए एसबीआई एटीएम लगाने के लिए लोगों से सीधे तौर पर संपर्क कर रहा है. एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी लेकर आप हर महीने अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं. यहां जानिए इससे जुड़ी तमाम डिटेल्स… (SBI ATM Franchise)

अगर आप एसबीआई का एटीएम लगवाना चाहते हैं तो आपको तीन कंपनियों Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM से संपर्क करना होगा, जो बैंक की तरफ से एटीएम स्थापित करती हैं. (SBI ATM Franchise)

कम लागत में मुनाफे वाला बिजनेस

एसबीआई एटीएम फ़्रैंचाइज़ी ऑफ़र एक कम लागत वाला निवेश है. अपना स्थान का उपयोग करके आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस के जरिए आप ₹45,000 से ₹90,000 हर महीने तक कमा सकते हैं. हालांकि, यह तब होता है जब एटीएम से रोजाना 300 से 500 ट्रांजेक्शन होंगे. (SBI ATM Franchise)

एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी में लगभग ₹5 लाख रुपये का निवेश करना होता है, जिसमें से ₹2 लाख एसबीआई द्वारा रखा रिफेंडेबल अमाउंट है, जबकि शेष ₹3 लाख वर्किंग कैपिटल है. यदि आप कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने से पहले किसी भी कारण से एटीएम के संचालन को बंद करने का निर्णय लेते हैं, तो एसबीआई केवल ₹1 लाख की राशि वापस करता है. (SBI ATM Franchise)

एसबीआई फ़्रैंचाइज़ी ऑफ़र में कैश में प्रति लेनदेन ₹8 और नॉन-कैश ट्रांजेक्शन के लिए ₹2 का भुगतान किया जाता है. बता दें कि ग्राहकों द्वारा अकाउंट बैलेंस चेक करना, मिनी-स्टेटमेंट प्राप्त करना आदि नॉन-कैश ट्रांजेक्शन में आते हैं. (SBI ATM Franchise)

एसबीआई एटीएम फ्रैंचाइज़ी से जुड़े नियम व शर्तें

एटीएम के लिए कमर्शियल स्पेस 50 से 80 वर्ग फुट का होना चाहिए.

आपके एटीएम लोकेशन से 100 मीटर के भीतर कोई अन्य बैंक का एटीएम नहीं होना चाहिए.

आवेदक को रोजाना कम से कम 300 या उससे ज्यादा ट्रांजेक्शन की गारंटी देनी होगी.

एटीएम सिक्योरिटी के लिए मजबूत कंक्रीट की छत होना जरूरी है.

एटीएम वी-सैट इंस्टालेशन के लिए अधिकारियों या सोसायटी से एनओसी यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य है.

आवेदन करने के लिए जरूरी केवाईसी दस्तावेज

एसबीआई एटीएम फ्रैंचाइजी लेने के लिए अनिवार्य केवाईसी वेरिफिकेशन पूरा करना होता है. इनमें आईडी प्रूफ के लिए पैन, आधार या वोटर कार्ड, एड्रेस प्रूफ के तौर पर बिजली बिल, राशन कार्ड और बैंक पासबुक, 4 पासपोर्ट साइज फोटो, वैलिड ईमेल आईडी, रजिस्टर्ड फोन नंबर, जीएसटी पंजीकरण और जीएसटी नंबर आदि डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं. इसके अलावा, पिछले 3 वर्षों के वित्तीय दस्तावेज जैसे बैलेंस शीट, प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट की भी आवश्यकता होती है, जो बिजनेस के लिए आपकी नेट वर्थ साबित करे. (SBI ATM Franchise)