शहर के साथ गांव के घर- घर पहुंच रहे जनता कांग्रेस के रथ यात्रा को मिल रहा जबरदस्त प्रतिसाद...




शहर के साथ गांव के घर- घर पहुंच रहे जनता कांग्रेस के रथ यात्रा को मिल रहा जबरदस्त प्रतिसाद
मतदाताओं को जागरूक करने के साथ 10 कदम गरीबी खत्म का संकल्प को लेकर उत्साह हमारे हौसले को बढ़ा रहा-नवनीत चांद
जगदलपुर : जनता कांग्रेस जोगी पार्टी के घोषित शपथ पत्र के रूप में जोगी के 10 कदम -गरीबी खत्म के मुद्दो को लेकर निकाली गई रथ को आम जनता के बीच जबरदस्त प्रतिसाद मिल रही है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में जनता कांग्रेस की जिला अध्यक्ष बस्तर बेटा नवनीत चांद के आह्वान को लेकर जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण दोंनो ही छेत्रों से जहां-जहां से होकर यह रथ गुजर रही है जनता में जबरदस्त उत्साह एवं प्रतिसाद प्रतिशत देखने को मिल रहा है।
जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि विधानसभा के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में गांव-गांव वार्ड वार्ड रथ के साथ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारी एवं मतदाताओं के घर-घर पहुंच रहे हैं एवं उन्हें 10 कम गरीबी खत्म जैसे जनता कांग्रेस के घोषित शपथ पत्र के बारे में जानकारी के साथ उनसे रूबरू होकर उन्हें जागरूक कर रहे हैं ।
बस्तर जगदलपुर से जनता कांग्रेस के लोकप्रिय नेता नवनीत चंद ने कहा है कि शहर के हर वार्ड में समय के साथ पहुंच रही हमारी रथ यात्रा ग्रामीण क्षेत्र क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण आदिवासियों के घर-घर भी पहुंच रहे हैं जहां पार्टी को लेकर जबरदस्त उत्साह है लोग बाकायदा रथ को लेकर इकट्ठे होकर अपनी जिज्ञासा शांत कर रहे हैं।
यह सब कुछ हमारे लिए भी उत्साह जनक है इससे हमारा हौसला बढ़ा है हम चाहते हैं की जनता इस रथ के माध्यम से जागरुक होकर एक मतदाता के रूप में अपनी भूमिका को समझ सके और जमीनी स्तर पर गरीबी खत्म कर सबको अवसर देकर श्रेष्ठ बस्तर निर्माण करने के हमारे विश्वास को भी समझ सके।