नगर पंचायत नगरी में हुआ 385 लाख का भूमिपूजन लोकार्पण...दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करें - डॉ.लक्ष्मी ध्रुव

नगर पंचायत नगरी में हुआ 385 लाख का भूमिपूजन लोकार्पण...दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करें - डॉ.लक्ष्मी ध्रुव
नगर पंचायत नगरी में हुआ 385 लाख का भूमिपूजन लोकार्पण...दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करें - डॉ.लक्ष्मी ध्रुव

धमतरी जिले के नगर पंचायत नगरी में विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव के करकमलों से किया गया। वहीं लोकार्पण दौरान भाजपा समर्थित नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षद भूमिपूजन-लोकार्पण कार्यक्रम में नदारत नजर आए। जिस बात का नगरी नगर में कई तरह की चर्चाएं हो रही है। बहरहाल सिहावा विधायक अपने करकमलों के साथ मिलकर लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम को संपन्न करवाए।इस दौरान विधायक ध्रुव ने कही विकास के नाम पर जनप्रतिनिधियों को हमेशा एक कदम आगे रहना चाहिए। छोटी सोच लेकर नही चलना चाहिए आगे यह भी कही मैं जब विधायक बनकर आई तब से मैं नगरी नगर के विकास के बारे में सोच रखी थी।नगर पंचायत नगरी सौंदर्यीकरण के मामले में अन्य सभी नगर पंचायत से हटकर हो। लोग कहे विकास देखना है तो नगरी नगर पंचायत का देखो ऐसी मेरी कल्पना थी। जिसके फलस्वरूप सर्वप्रथम मेरे कार्यकाल में बांधा तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य को स्वीकृति प्रदान करवाई जो फिर हाल कार्य प्रगति पर है। नगर पंचायत के अंतर्गत स्थित कोआपरेटिव बैंक है जिसमें किसी भी प्रकार का छाया नही था किसान भाई लोग धुप में बैठकर अपने पैसा मिलने का इन्तजार करते थे उसके लिए मैने शेड निर्माण करवाया,पुरानी बस्ती में शेड का निर्माण करवाया मैने नगर पंचायत के वार्डों का भ्रमण किया तो देखा,कि बहुत सारे स्कुल जर्जर स्थिति में है तो मैने शास.प्रा.शा. दुर्गा चैक 3 अतिरिक्त कक्ष निर्माण लागत 22.41 लाख, शास.प्रा.शा. कोटपारा 3 अतिरिक्त कक्ष निर्माण लागत 22.41 लाख, शास.प्रा.शा.जंगलपारा वार्ड 3 में अतिरिक्त कक्ष निर्माण लागत 22.41 लाख,शास.प्रा.शा. चुरियारा वार्ड 3 में अतिरिक्त कक्ष निर्माण लागत 22.41 लाख, शास.उ.मा.वि. कन्या 05 अतिरिक्त कक्ष निर्माण लागत 40.30 लाख रूपये मुख्यमंत्री स्कुल जतन योजना अंतर्गत स्वीकृति प्रदान करवाया गया। छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल जी ने जब सिहावा विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक जनो से मुलाकात कार्यक्रम में विभिन्न समाजों को निर्माण कार्य हेतु स्वीकृति प्रदान किए जिसमें ब्राम्हण समाज 10 लाख, गायत्री संस्कार शाला भवन हेतु 15 लाख, सिक्ख समाज लंगर भवन हेतु 10 लाख रू., साहू सदन शेड निर्माण हेतु 15 लाख, जैन समाज आहता निर्माण के लिए 10 लाख, मुस्लिम समाज भवन हेतु 20 लाख,देवांगन समाज भवन हेतु 15 लाख,की घोषणा नगर पंचायत के अंतर्गत किया गया अन्य समाजों का भी घोषणा किए जो कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में आते है। लेकिन नगरी निकाय मंत्री से मांग किए कि नगर विकास के लिए कुछ तो उन्होने 3 करोड़ रूपये 21-22 में स्वीकृत दिए एवं 22-23 में 3 करोड़ रूपये की स्वीकृति अधोसंरचना मद से किया गया। हमने बजट सत्र में नगरी में पुराना पेट्रोल पंप से सिहावा रोड,सांकरा रोड तक डिवाइडर का मांग किया जिसकी स्वीकृति मिल गई और स्टीमेट बनाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। स्टीमेंट बनने के बाद यह कार्य टेंडर प्रकिया चली जाएगी। इसी कार्यक्रम में विधायक के हाथों भवन अनुज्ञा भी दिया गया।तथा पौनी पसारी योजना से निर्मित दुकान का लोकार्पण किया गया, विधायक ने दुख ब्यक करते हुए कही यहां के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं भाजपा पार्षद इस कार्यक्रम में उपस्थित नही हुए वो एक जनप्रतिनिधि है उसे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्यों में हमेशा आगे रहना चाहिए। उक्त कार्यक्रम मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूषण साहू,विधायक प्रतिनिधि रूद्रप्रताप नाग,मंडी सदस्य राजेन्द्र सोनी, जनपद सदस्य किर्ती मरकाम,टिकेश्वर ध्रुव, जितेन्द्र ध्रुव,जियाउद्दीन रिजवी,सुनीता निर्मलकर, प्रफुल्ल अमतिया,सोहन चतुर्वेदी,भरत निर्मलकर, पेमन स्वर्णबेर,नरेश छेदैहा, रमेश सार्वा, दौलत सिंह ध्रुव,बृजलाल सार्वा,सोहन निषाद, परसादी राम चंद्रवंशी, गजेन्द्र कंचन,मनोज प्रजापति,धनीराम सेन, ईश्वर साहू,बिंदू साहू, भरत साहू,विष्णु भास्कर, लख्खू नेताम,वीरेन्द्र निर्मलकर एवं कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंद्रा,उप अभियंता झनक उईके उपस्थित रहे।