दुर्घटना:रक्षाबंधन के दिन हुआ दर्दनाक हादसा दुर्ग-बेमेतरा स्टेट हाइवे पर देवकर में बस पलटने से दर्जनों घायल

दुर्घटना:रक्षाबंधन के दिन हुआ दर्दनाक हादसा दुर्ग-बेमेतरा स्टेट हाइवे पर देवकर में बस पलटने से दर्जनों घायल

दो बाइक वाले की दर्दनाक मौत

रक्षाबंधन पर्व पर देवकर में घटी घटना,घायलों का चल रहा उपचार

संजू जैन बेमेतरा: ज़िला सीमावर्ती इलाके के देवकर नगर पंचायत स्थित दुर्ग-बेमेतरा स्टेट हाइवे पर शाम एक सड़क दुर्घटना घटित हुई। जिसमें यात्री बस और दोपहिया वाहन के टकराव में बस रॉन्ग साइड में जाकर पलट गयी।

वही मोटर साइकिल पर सवार दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। वही नगर देवकर में रक्षाबंधन एवं रविवार बाजार के दिन होने के चलते घटना के बाद स्टेट हाइवे पर अफरा तफरी मच गयी।जिसमे बस में सवार लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला गया।जानकारी के मुताबिक घटना 22 अगस्त को शाम 5 बजे के आसपास की है। दो लोग रक्षाबंधन के अवसर पर धमधा रोड से देवकर की ओर आ रहे थे, इसी दरमियान पेट्रोल पम्प के पास यात्री सवारी बस के साथ हादसे का शिकार हो गए। जिसमे दोनो की मौत बताई जा रही है। वही उनके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नही मिल पाई है। जिसपर सूचना मिलने पर घटनास्थल पर देवकर चौकी के स्टाफ पहुंचकर बस सवाल घायलों एवं मृतकों को अस्पताल पहुंचाकर घटना की जांच कर रहे है।