08 जुआड़ियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही, जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये जुआड़ी




थाना बोधघाट अन्तर्गत की गई कार्यवाही
आरोपियों के कब्जे से 25,150/- रूपये नगदी एवं 06 मोबाईल बरामद
नयामुंडा क्षेत्र में की गई कार्यवाही
जगदलपुर। उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज थाना बोधघाट द्वारा 08 जुआड़ियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करने में सफलता मिली है ।
ज्ञात हो कि थाना बोधघाट को सूचना प्राप्त हुई थी कि नयामुण्डा में पानी टंकी के पास कुछ जुआड़ी ताश के पत्तो से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है, सूचना पर उमनि0/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लालजी सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।
उक्त टीम के द्वारा नयामुण्डा में घेराबंदी कर दर्शित स्थल पर रेड कार्यवाही किया गया । रेड कार्यवाही के दौरान मौके पर 08 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये जिनसे पूछताछ करने पर जिन्होंने अपना-अपना नाम (1) निर्मल सिंह डांगी निवासी गांधीनगर वार्ड, 2. बादल सिंह निवासी दंतेश्वरी वार्ड, 3. असीम साहा निवासी कुम्हारपारा, 4. कमल सेठिया निवासी साडगुडा थाना परपा, 5. सन्नी लाल निवासी महारानी वार्ड, 6. राजेन्द्र डोंगरे निवासी नयामुण्डा, 7. किशोर कश्यप निवासी रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड एवं 8. इंदर निषाद निवासी नयामुण्ड़ा का होना बताये जिनकी तलाशी लेने पर फड़ एवं पास से कुल 25,150/-रूपये नगद, 06 मोबाईल एवं ताश के पत्ते बरामद कर जप्त किया गया।
उक्त 08 आरोपियों के विरूद्व थाना बोधघाट में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है ।
नाम आरोपी :-
1. निर्मल सिंह डांगी पिता राजसिंह डांगी, उम्र 35 वर्ष, निवासी गांधीनगर वार्ड, जगदलपुर,
2. बादल सिंह पिता धारा सिंह, उम्र 32 वर्ष निवासी दंतेश्वरी वार्ड जगदलपुर,
3.असीम साहा पिता शिशिर साहा उम्र 42 वर्ष, निवासी अब्दुल कलाम वार्ड जगदलपुर
4. कमल सेठिया पिता मोती सिंह सेठिया, उम्र 34 वर्ष निवासी साडगुडा, सण्डीपारा थाना परपा
5. सन्नी लाल नाग पिता किशन लाल नाग, उम्र 31 वर्ष, निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर
6. राजेन्द्र डोंगरे पिता आनंद राम डोंगरे उम्र 28 वर्ष, निवासी बलीराम कश्यप वार्ड, जगदलपुर
7. किशोर कश्यप पिता लखमू कश्यप उम्र 34 वर्ष निवासी रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड जगदलपुर
8. इंदर निषाद पिता चमरू निषाद उम्र 35 वर्ष निवासी अम्बेडकर वार्ड, नयामुण्डा जगदलपुर
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरी0 - लालजी सिन्हा
उनि0 - प्रमोद ठाकुर,
प्र0आर0 - उमेश चंदेल, लवण पानीग्राही
आरक्षक - भूपेन्द्र नेताम,