CG:6 जून कबीर जयंती पर होगा भारती बंधु का भजन कार्यक्रम... संत कबीर साहेब के 625 वीं जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय के सिंघोरी के वार्ड 14 में स्थित कबीर कुटी परिसर में 6 जून 2023 कों शाम 6 बजे भारती बंधु का भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा : संत कबीर साहेब के 625 वीं जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय के सिंघोरी के वार्ड 14 में स्थित कबीर कुटी परिसर में 6 जून 2023 कों शाम 6 बजे भारती बंधु का भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कबीर सद्भभावना यात्रा कबीर गायन के माध्यम से किया गया हैं | यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा हैं | भारती बंधु को कबीरपंथी विचारधारा के भजन ज्ञान और समाज सुधार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है और उनके गाये हुये भजन बहोत ही लोकप्रिय हैं | जिलेवासियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर हैं ज़ब कबीर जयंती के अवसर पर इस कार्यक्रम के माध्यम से कबीर की विचारधारा और उनके दोहे को सुनने समझने का मौका मिलेगा | इस कार्यक्रम कों सफल बनाने जिला प्रशासन नें अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित रहने की अपील की हैं |