छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री  साय धर्मानंतरण व मतांतरण हम बर्दास्त नहीं करेंगे का शब्द कहना, अपने ही राज्य अल्पसंख्यक मतदाताओ को डराने का प्रयास निंदनीय बयान - नरेन्द्र भवानी /छ. यु. म./आप नेता

छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री  साय धर्मानंतरण व मतांतरण हम बर्दास्त नहीं करेंगे का शब्द कहना, अपने ही राज्य अल्पसंख्यक मतदाताओ को डराने का प्रयास निंदनीय बयान - नरेन्द्र भवानी /छ. यु. म./आप नेता
छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री  साय धर्मानंतरण व मतांतरण हम बर्दास्त नहीं करेंगे का शब्द कहना, अपने ही राज्य अल्पसंख्यक मतदाताओ को डराने का प्रयास निंदनीय बयान - नरेन्द्र भवानी /छ. यु. म./आप नेता

छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री  साय धर्मानंतरण व मतांतरण हम बर्दास्त नहीं करेंगे का शब्द कहना, अपने ही राज्य अल्पसंख्यक मतदाताओ को डराने का प्रयास निंदनीय बयान - नरेन्द्र भवानी /छ. यु. म./आप नेता

छत्तीसगढ़ भाजपा कि सरकार राज्य मे धर्मान्तरण, मतांतरण जैसे शब्दों पर जितनी तेजी से बयान बाजी करते दिख रहें है, उतना ही तेजी से इस विषय पर जांच करवा के मामला का समाधान करें,सच्चाई लावे सामने,सरकार भाजपा कि है,बार बार राज्य कि शान्ति भंग करने जैसा बयान केवल धर्म के नाम पर वोट बतौरने जैसा कृत्य - नरेन्द्र भवानी /छ. यु. म./आप नेता

छ.ग.मुख्यमंत्री  साय  का कहना मतांतरण हमारे लिए राषट्रांतरण है हम सहन नहीं करेंगे का बयान,मात्र धर्म के आड़ लेकर वोट कि राजनीति रोटी सेकने जैसा बयान, जबकि सुप्रीम कोर्ट का कहना है,बिना किसी लालच, धोखे या दबाव के मतांतरण करता है, तो कोई परेशानी की बात नहीं है, और आज तक इस मामले कोई केस पर सजा नहीं तो ऐसे शब्द कहकर क्या जताना चाहते है सी. एम. साय जी - नरेन्द्र भवानी/ छ. यु. म./आप नेता

जगदलपुर : मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक व आम आदमी पार्टी के जगदलपुर विधानसभा के विधायक प्रत्यासी नरेन्द्र भवानी ने जारी बयान मे कहा है कि, छत्तीसगढ़ के सी.एम.  साय  नई दुनिया के अखबार मे बयान देते हुवे कहा है कि,मतांतरण हमारे लिए राषट्रांतरण है हम सहन नहीं करेंगे।

भवानी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य बने आज 24 वर्ष पूर्ण होने को है, पुरे 24 सालो मे आज तक एक भी मामला नहीं बना ना ही ऐसे किसी मामले मे कोई सजा या जेल हुवा जैसा कोई जजमेंट नहीं, बावजूद ऐसे नाजुक समय मे अल्पसंख्यक वर्ग को डराने जैसे यह बयान बेहद ही चिंता का विषय है, जबकि राज्य के मुख्यमंत्री होने के नाते एक तरफ बयान देना या एक तरफ सोच विचार रखना ठीक नहीं जबकि पहले से ही वकील अश्विनी उपाध्याय ने एक याचिका दायर कि सुप्रीम कोर्ट मे और सुप्रीम कोर्ट ने भी मतांतरण को गंभीर विषय बताया पर साथ ही साथ कोर्ट ने कहा कि  अगर कोई व्‍यवक्ति बिना किसी लालच, धोखे या दबाव के मतांतरण करता है, तो कोई परेशानी की बात नहीं है, क्‍योंकि सभी को अपना मत चुनने का अधिकार भारत का संविधान देता है।

वही भवानी ने छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्या श्री साय के बयान पर कहा कि सरकार जितना धर्मानंतरण,मतांतरण पर लगातार बयान बाजी तेज कर रही है, उतना ही ताकत अगर सरकार को लग रहा है, कि कई लोग धर्म बदल रहें है,तो पूरी ताकत से जाँच करवाए, सच्चाई सामने लाए, और एक झटके मे यह समस्या का समाधान करें,यह बार बार बयान बाजी करके एक वर्ग को दुःखी तो दूसरे वर्ग को खुश कर वोट कलेक्ट करने का काम बंद करें,वही ऐसे बयानो पर भाजपा से जुड़ें धार्मिक संघठन के नेताओ पर भी प्रभाव पड़ता है, जिसके कारण उन्हें संविधान को कुचल कर कई गैर कानूनी कृत्य करने मे ऊर्जा देती है, राज्य के सी. एम. होने के नाते कम से  साय , अगर सही मे मूलनिवासी है और राज्य के मूखिया है तो भाजपा से जुड़ें धार्मिक संघठनो को कहे गैर संवैधानिक कृत्य करना करें बंद, क्यूंकि किसी भी धार्मिक स्थलों मे जाकर तोड़ फोड़, मार पिट,करना भारतीय संविधान के धार्मिक संवेदनशीलता को चोंट पहुंचाने का कार्य है, बावजूद लोग बढ़ चढ़ के ऐसा कृत्य कर धार्मिक कार्य कर रहें समझ रहें है जो बिलकुल शोभाएमान नहीं है तत्काल ऐसे कृत्य को रोकने पर जोर देके छत्तीसगढ़ मे यह समस्या का समाधान तत्काल किया जावे, मामले मे जांच कमेटी जिला वार गठित करके, राज्य के चर्च व मजिदो मे कौन कैसा धर्म बदला, क्यूँ बदला, कैसे बदला, बदला नहीं तो चर्च या मजीद क्यूँ जाते हो का सवाल, ऐसे हर प्रकार का जांच जो भाजपा और भाजपा से जुड़ें धार्मिक संघठन चाहती है तत्काल जांच करें सच्चाई सबके सामने लावे और एक झटके मे समस्या का समाधान कर देवें दूद का दूद और पानी का पानी करने का कष्ट करें, यह धर्म कि राजनीति बंद करें।