इनामी मिलिशिया कमांडर गिरफ्तार.….गिरफ्तार मिलिशिया कमांडर पर लाखों का इनाम

इनामी मिलिशिया कमांडर गिरफ्तार.….गिरफ्तार मिलिशिया कमांडर पर लाखों का इनाम

सुकमा-थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत हत्या , आईईडी विस्फोट , स्पाईक्स लगाना , पुलिस पार्टी पर फायरिंग सहित कई घटनाओं में शामिल स्थायी वारंटी नक्सली गोन्से हुंगा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । 

 

कई वर्षो से नक्सल संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत् हार्डकोर नक्सली की तलाश पुलिस को बड़े दिनों से थी। आज ये खतरनाक नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ा है। अभियान के दौरान मल्लेवागू नाला जंगल पहाड़ी इलाके सेगिरफ्तारी हुई है। राज्य शासन द्वारा गोन्से हुंगा पर 01 लाख व पुलिस अधीक्षक सुकमा द्वारा 05 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।

 

201 वाहिनी कोबरा , डीआरजी एवं जिला पुलिस बल की संयुक्त कार्यवाही और गोसेढुंगा जिला सुकमा में सुन्दरराज पी . पुलिस महानिरीक्षक , बस्तर रेंज जगदलपुर एवं योज्ञान सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक के मार्गदर्शन , सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा व सौमित्र राय कमांडेन्ट 201 वाहिनी कोबरा के निर्देशन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के आज एसी . तरूण खजुरिया के हमराह 201 वाहिनी कोबरा का बल , और मनोज कौशिक के हमराह थाने का बल नंदा मरकाम के हमराह डीआरजी का बल नक्सल अभियान हेतु ग्राम रावगुड़ा , रेवालीपारा , मल्लेबागू नाला व आसपास एरिया की ओर रवाना हुये थे ।

 

 अभियान के दौरान ग्राम मल्लेवागू नाला जंगल पहाड़ी के पास 01 संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने छिपने की कोशिश कर रहा था , जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । पुछताछ करने पर अपना नाम गोन्से हुंगा पिता माना उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया साकिन ग्राम लखापाल , थाना चिंतलनार जिला सुकमा का होना बताया ।

 

 उक्त नक्सली आरोपी नक्सल संगठन में विगत कई वर्षो से जुड़कर वर्तमान में मिलिशिया कमांडर के पद पर कार्यरत था। जो थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत हत्या , पुलिस पार्टी पर फायरिंग , आईईडी विस्फोट , स्पाईक्स लगाने जैसे कई घटनाओं में शामिल रहा है , जिस पर थाना चिंतलनार में नामजद 05 अपराध पंजीबद्ध है । उक्त अपराधों में आरोपी गोन्से हुंगा की गिरफ्तारी हेतु न्यायालय सुकमा द्वारा स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था ।

 

गिरफ्तार नक्सली को न्यायालय सुकमा के समक्ष जारी वारंटो की तामिल कर जेल दाखिला किया गया है