CG BEMETARA:पुलिस चौकी देवरबीजा क्षेत्र मोतेसरा में एक नाबालिग बालक के पास से एमपी के 06 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब कुल 300 पौवा जप्त ...किमती 39 हजार ..देवरबीजा चौकी पुलिस का पहला कार्यवाही




संजू जैन:7000885784
बेरला(देवरबीजा):दिनांक 05.05.2022 को चौकी देवरबीजा पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने पास अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर उक्त सूचना के सबंध में वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में चौकी देवरबीजा स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी रेड कार्यवाही कर एक विधि के साथ संर्घषरत बालक के कब्जे से दीगर प्रांत मध्य प्रदेश का लेबल लगा कुल 06 पेटी अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब, 300 पौवा (54,000ml) कुल जुमला कीमती करीबन 39,000/- रूपये को आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में चौकी देवरबीजा से सउनि डी.एल. सोना एवं सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांण्डले, आरक्षक विनोद पात्रे, इंद्रजीत पाण्डेय एवं देवरबीजा चौकी से प्रधान आरक्षक गुहाराम बारे, आनंद कोठारी आरक्षक डामन धीवर, राजेन्द्र कुमार चंद्रवंशी एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।