जिला पंचायत सीईओ ने भनौरा के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण .., गौठान में मल्टीएक्टिविटी कार्य संचालन करने के दिए निर्देश




बलरामपुर - जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेना जमील ने बलरामपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भनौरा के सामुदायिक शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, सेग्रीगेशन सेंटर एवं निर्माणाधीन गौठान का अवलोकन करते हुए कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिला पंचायत सीईओ जमील ने ग्राम पंचायत भनौरा के गौठान में गोबर खरीदी एवं वर्मी टैंक निर्माण कार्य का अवलोकन करते हुए जल्द पूर्ण कराने के साथ गौठान में मल्टीएक्टिविटी संचालित करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा के प्रतिदिन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य में प्रगति लाने और श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।
उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के अंतर्गत सामुदायिक शौचालय की नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इसके साथ ही सेग्रीगेशन सेंटर का निरीक्षण कर डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण एवं पृथककरण प्रारंभ करने हेतु स्वेच्छाग्राही समूह को निर्देशित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के हितग्राही सुरजी के आवास का निरीक्षण कर बिजली, पानी और शौचालय की जानकारी ली तथा व्यतिगत शौचालय बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।
इस दौरान जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण), रोजगार सहायक, अधिकारी/कर्मचारी और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।