CG:बेमेतरा जिले के साजा ब्लाक के ग्राम पंचायत बरगा में पंचायत लेटर पेड का दुरूपयोग..420का हो सकता है मामला...जांच में और हो सकता है खुलासा

CG:बेमेतरा जिले के साजा ब्लाक के ग्राम पंचायत बरगा में पंचायत लेटर पेड का दुरूपयोग..420का हो सकता है मामला...जांच में और हो सकता है खुलासा
CG:बेमेतरा जिले के साजा ब्लाक के ग्राम पंचायत बरगा में पंचायत लेटर पेड का दुरूपयोग..420का हो सकता है मामला...जांच में और हो सकता है खुलासा

बेमेतरा:बेमेतरा जिले में इन दिनों कुछ ना कुछ नया मामला सामने आता है धोखाधड़ी,420 भ्रष्टाचार जैसे कई मामले आ चुके है लेकिन कार्यवाही नही होने से जो ऐसा कर रहे है उनका हौसला बुलंद होते जा रहा है ।एक ऐसा मामला सामने आया है जहा पंचायत का लेटर पेड का दुरुपयोग सरपंच, उपसरपंच ही उपयोग कर सकते है लेकिन एक तीसरा व्यक्ति किया गया है

बता दे की पंचायत के लेटर पेड  में बरगा के ही एक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतू परियोजना कार्यालय के लिए आवेदन लिखा गया है एकीक़ृत महिला एवं बाल विकास द्वारा ग्राम पंचायत बरगा के लिए दिनांक 8-11-21 को आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतू जो अवेिदन बुलाया गया था उसमे गाँव वालो को जानकारी न होने के कारण पर्याप्त अभ्यार्थी आवेदन न हीं कर पाये जो न्यायसंगत नहीं है । अत : इस आवेदन को निरस्त कर आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 व आगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 दोनों के लिए आवेदन बुलाया जाये ! क्योकि ग्राम बरगा की जनसंख्या 1500 से भी अधिक है । जिससे आगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 1 मे आवश्यकता से अधिक बच्चे हो जायेंगे जिससे उनकी शिक्षा तथा स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा अतः आगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक २ के लिए ओ विज्ञापन जारी किया जाये ताकि सभी बच्चे अच्छे से शिक्षा प्राप्त कर सके
====
मेरे.जानकारी में.नही है पंचायत का लेटर पेड सिर्फ सरपंच, उपसरपंच ही कर सकते है कोई तीसरा व्यक्ति किया है तो बहुत गलत है यहां तो.420 का मामला है

प्रेम कुमार पाटिल सचिव.
ग्राम पंचायत बरगा