बिलासपुर :जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण शिविर हुआ संपन्न….इलेक्ट्रॉनिक पंप आपरेटर प्लमबर आपरेट को दिया गया प्रशिक्षण……




......
डेस्क :बिलासपुर जलजीवन मिशन के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक पंप आपरेटर प्लस्बर आपरेटर विकासखंड बिल्हा जिला बिलासपुर में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है जिसमें ग्राम पंचायत द्वारा सभी चयनित प्रशिक्षणार्थियों को जल जीवन मिशन में इलेक्ट्रॉनिक पंप आपरेटर एंव प्लस्बर का प्रशिक्षण दिया गया है |
जिसमें 20ग्राम पंचायत से कुल 40लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है इस प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर अशोक साहू इलेक्ट्रॉनिक एंव प्लस्बर पी के महतो उपअभियंता हिमांगी बघेल जिला समन्वयक प्रिंस कुमार सिंह जिला समन्वयक अविनाश धीरी स्थल पर उपस्थित थे जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक ग्रामों में पानी टंकी के माध्यम से प्रत्येक घरों में टेपनल के माध्यम से शुद्ध पेयजल व्यवस्था उपलब्ध करना वर्ष 2023 तक का लक्ष्य है साथ ही सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान पत्र भी प्रदान किया गया है |