साक्षरता मिनी स्टेडियम लखनपुर में शौचालय एवं चेंजिंग रूम के विषय में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स जिला महामंत्री ने नगर पंचायत को सौंपा ज्ञापन

साक्षरता मिनी स्टेडियम लखनपुर में शौचालय एवं चेंजिंग रूम के विषय में  छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स जिला महामंत्री ने नगर पंचायत को सौंपा ज्ञापन

लखनपुर सितेश सिरदार:–सरगुजा जिले के लखनपुर साक्षरता मिनी स्टेडियम जो एकमात्र लखनपुर नगर में स्टेडियम है, जिस स्टेडियम में शौचालय एवं चेंजिंग रूम बनवाने सौरभ अग्रवाल जिला महामंत्री छ. ग. चैंबर ऑफ कॉमर्स ने लखनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री दिनेश साहू व सीएमओ से निवेदन करते हुए साक्षरता मिनी स्टेडियम लखनपुर में एक शौचालय एवं चेंजिंग रूम की मांग किया हैं। बता दें की सुबह शाम बच्चे बुजुर्ग महिलाएं लगातार स्टेडियम में खेल कूद व्यायाम एवं टहलने के लिए जाते हैं। और शौचालय न होने के कारण खुले में शौच करना पड़ता हैं। जिससे बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं,सभी वर्ग के लोगो को,साथ ही चेंजिंग रूम नहीं होने के कारण खुले में चेंज करना पड़ता हैं । एक मात्र स्टेडियम होने के कारण लखनपुर स्टेडियम में हमेशा भीड़ भाड़ रहता है,आवेदन पे नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सीएमओ के द्वारा सहमति जताते हुए निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने की बात कही गई और आश्वासन दिया गया हैं, की 2 महीने के भीतर स्टेडियम में शौचालय एवं चेंजिंग रूम का निर्माण भी कराया जाएगा ।