लॉकडाउन मे जरुरतमंदो की सेवा कर रहे आप के सेवा के सदस्यो को संसदीय सचिव रेख्चंद जैन ने किया सम्मानित

लॉकडाउन मे जरुरतमंदो की सेवा कर रहे आप के सेवा के सदस्यो को संसदीय सचिव रेख्चंद जैन ने किया सम्मानित

 

 

जगदलपुर। आज श्री रेख्चंद जैन जी के द्वारा #आप के सेवा के सदस्यो को अभिनंदन पत्र देकर कोरोनाकाल और लॉकडाउन मे किए गये कार्यो की सराहना की गयी। 

इश्वर की इच्छा के बिना कुछ भी संभव नही होता है।इश्वर ने सह्योग्कर्ताओ को हम तक पहुचाय, जिनकी मदद से हम असल जरुरतमंदो तक पहुच उनकी मदद की।

इस कोरोनाकाल मे जिन्होने जरुरतमंद लोगो की मदद की , आप का सहयोग से उन लोगो को मै समीर खान ये अभिनंदन पत्र भेट करता हूँ ।

जय हिन्द,
जय बस्तर