जीर्णोद्धार जनपद भवन का स्वास्थ्य व पंचायत मंत्री ने ऑनलाइन के माध्यम से किया लोकार्पण




भवन बनाने 12 लाख रुपए की मिली स्वीकृति
सितेश सिरदार लखनपुर:– छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य व पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव ने सोमवार को ऑनलाइन के माध्यम से जीर्णोद्धार जनपद भवन लखनपुर का लोकार्पण किया तथा जनपद पंचायत भवन के ऊपर तल बनाने विधायक मद से 12 लाख रुपए की स्वीकृति के साथ साथ केवरी सरपंच के मांग पर 2 लाख रुपये की टर्मिनल वाल बनाने की स्वीकृति प्रदान की। साथ ही क्षेत्र के जनपद सदस्य तथा सरपंचो ने क्षेत्र की विभिन्न समस्या से मंत्री जी को अवगत कराया ।तत्काल स्वास्थ्य पंचायत मंत्री के द्वारा कुछ समस्या का निराकरण भी किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर जनपद पंचायत भवन की काफी जर्जर स्थिति हो चुकी थी जिसे जनपद विकास निधि से जनपद भवन का मरम्मत कार्य कराया गया जिसका आज लोकार्पण ऑनलाइन के माध्यम से पंचायत व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के द्वारा किया गया। जनपद अध्यक्ष मोनिका पैकरा जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंहदेव की मांग पर जनपद पंचायत के ऊपर भवन बनाने 12 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।इस दौरान वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव, चौपाल संस्था के डायरेक्टर गंगा राम पैकरा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, संभाग समन्वयक रणविजय सिंह देव,यूका ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव, जनपद सी ई ओ अजय सिंह, सतेंद्र रॉय, यूका सोसल मीडिया ब्लॉक संयोजक मक़सूद हुसैन, रामसुजान द्विवेदी, अनिल वर्मा पंचायत निरीक्षक, अरविंद गुप्ता मंडल संयोजक,दिनेश राजवाड़े जनपद ऑपरेटर सहित सभी ग्राम के जनपद सदस्य, सरपंच, सचिव उपस्थित रहे।