माहरा समाज का आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनो लोकसभा  एवं राज्य सभा मे पास होने पर माहरा समाज बस्तर संभाग के लोग दंतेश्वरी मंदिर में पूजा कर मंदिर के सामने उपस्थित होकर मिठाई बाटकर एवं पटाखा फोड़कर ख़ुशी जाहिर किये...

माहरा समाज का आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनो लोकसभा  एवं राज्य सभा मे पास होने पर माहरा समाज बस्तर संभाग के लोग दंतेश्वरी मंदिर में पूजा कर मंदिर के सामने उपस्थित होकर मिठाई बाटकर एवं पटाखा फोड़कर ख़ुशी जाहिर किये...
माहरा समाज का आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनो लोकसभा  एवं राज्य सभा मे पास होने पर माहरा समाज बस्तर संभाग के लोग दंतेश्वरी मंदिर में पूजा कर मंदिर के सामने उपस्थित होकर मिठाई बाटकर एवं पटाखा फोड़कर ख़ुशी जाहिर किये...

माहरा समाज का आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनो लोकसभा  एवं राज्य सभा मे पास होने पर माहरा समाज बस्तर संभाग के लोग दंतेश्वरी मंदिर में पूजा कर मंदिर के सामने उपस्थित होकर मिठाई बाटकर एवं पटाखा फोड़कर ख़ुशी जाहिर किये

जगदलपुर : इस अवशर पर सम्भाग अध्यक्ष विनय सोना ने कहा sc में प्रस्ताव भेजने के लिए कवासी लखमा बस्तर सांसद दीपक बेज को आभार व्यक्त किया  साथ ही कहां कि
 आरक्षण देने का अधिकार क्षेत्र केंद्र सरकार के अधीन है केंद्र में कार्य कराने भाजपा के नेताओ डाक्टर रमन सिंग, अरुण साव, संतोष पांडे,सुभाउ कश्यप, महेश गागड़ा, केदार कश्यप, संतोष बाफना का विशेष सहयोग रहा।

इन सभी के सहयोग के बिना आरक्षण मिलना संभव नही था भाजपा छतीसगढ़ के नेताओ सहित केंद्र सरकार का भी आभार व्यक्त किया इस अवशर पर माहरा समाज के संभाग अध्यक्ष विनय सोना, अमल बेश, भुनेश्वर नाग, बाबुल नाग, राजु बघेल,
युवा प्रभाग जिला अध्यक्ष डीकेश कुमार नाग,गणेश नागवंशी कैलास बघेल , भारत चालकी, प्रेम चालकी, गोपाल नाग, संतोष कश्यप,रूपेश नेताम, लिमधर, जगत नाग, कमलू कश्यप, पप्पू चालकी,रैनु कश्यप, तिलमन नागेश, ईश्वर कश्यप, सोनाधर नाग, खीरपती भारती, चयतन कश्यप, धनुर्जय बघेल, देवनाथ नागेश, लछमन बघेल,रमाकांत बघेल, दयाशील बघेल, महेश भेश, बबलू कश्यप, शिचवचरन जोन, मोहनशिंग कश्यप,संपत कश्यप, निलकण्ठ बघेल,हरीराम कश्यप, कमल बघेल, राम कश्यप
शामू, तुला ,नरेन्द्र ,दीपक, सिकन्दर नाग,बलराम बेसराएवं माहरा समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।