आप नेता नरेन्द्र भवानी ने नानगुर, जगदलपुर A, एवं नगरनार ब्लॉको मे बूथ कमेटी मजबूती हेतु किये ब्लॉक अध्यक्ष एवं सर्कल अध्यक्ष के साथ बैठक सम्पन्न - शुभम सिंह/तरुण सेन, फूलदास कश्यप/मोहसिन खाना

आप नेता नरेन्द्र भवानी ने नानगुर, जगदलपुर A, एवं नगरनार ब्लॉको मे बूथ कमेटी मजबूती हेतु किये ब्लॉक अध्यक्ष एवं सर्कल अध्यक्ष के साथ बैठक सम्पन्न - शुभम सिंह/तरुण सेन, फूलदास कश्यप/मोहसिन खाना
आप नेता नरेन्द्र भवानी ने नानगुर, जगदलपुर A, एवं नगरनार ब्लॉको मे बूथ कमेटी मजबूती हेतु किये ब्लॉक अध्यक्ष एवं सर्कल अध्यक्ष के साथ बैठक सम्पन्न - शुभम सिंह/तरुण सेन, फूलदास कश्यप/मोहसिन खाना

आप नेता नरेन्द्र भवानी ने नानगुर, जगदलपुर A, एवं नगरनार ब्लॉको मे बूथ कमेटी मजबूती हेतु किये ब्लॉक अध्यक्ष एवं सर्कल अध्यक्ष के साथ बैठक सम्पन्न - शुभम सिंह/तरुण सेन, फूलदास कश्यप/मोहसिन खाना

जगदलपुर। मामले मे आप पार्टी नेता मोहसिन खान, तरुण सेन नगरनार ब्लॉक अध्यक्ष ने संयुक्त बयान जारी कर काहा है की आप पार्टी बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी नेतृत्व द्वारा लगातार गांव वार्ड पहुँच संघठन को मजबूती प्रदान कर रहे है,साथ ही साथ अब बूथ कमेटी मजबूती हेतु जगदलपुर विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्ष एवं सर्कल अध्यक्ष की भी बैठक लेकर बूथ मजबूती हेतु कार्यकर्ताओ मे भरे जोश, कहे अब बारी है केजरीवाल जी की अब बारी है झाडू की केवल एक ही नारा,एक मौका केजरीवाल को कहकर दिल्ली व पंजाब मॉडल जन जन तक पहुंचाकर बदलाव का करें अपील !

वही आप नेता शुभम सिंह, फूलदास कश्यप नानगुर ब्लॉक अध्यक्ष ने सयुंक्त बयान मे काहा है की लगातार आप नेता नरेन्द्र भवानी के नेतृत्व मे बदलाव की इस लहर मे आम जन मानस तक पहुँच मुलभुत सुविधाओ पर जनसंवाद कर आप सरकार दिल्ली व पंजाब के अस्पताल, बिजली, पेंशन, स्कुल जैसी मुलभुत सुविधा का उल्लेखकर बड़े बदलाव की ओर अग्रसर है ही साथ ही अब बूथ मजबूती हेतु जगदलपुर विधानसभा के नानगुर ब्लाक, जगदलपुर A ब्लॉक, एवं नगरनार ब्लॉक आज टीम के साथ पहुँच बूथ मजबूती पर सभी साथियों से सार्थक चर्चा कर इस बदलाव की लहर को और मेहनत कर काम करके तेज करने की, कि अपील !

बैठको मे मुख्यरूप से उपस्थित :- बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी, इवेंट मैनेजर मोहसिन खान, जगदलपुर A ब्लॉक अध्यक्ष शुभम सिंह, नगरनार ब्लॉक अध्यक्ष तरुण सेन,नानगुर ब्लॉक अध्यक्ष फूलदास कश्यप, हरी नाग, हरीशचंद्र नाग, शिवा स्वर्णकार, फूलमती कुड़ियाम, श्याम लाल सोनी, हार्दिप, संतोष विश्वकर्मा, देवचंद सोढ़ी, देवनाथ नाग, लखमू नाग, शंकर ठाकुर एवं अन्य उपस्थित रहे है !